इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 18 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच में कोई गलती नहीं दोहराना चाहेगी। वहीं इस मैच से पहले टीम के लिए एक अच्छी खबर भी आ रही है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। टेस्ट सीरीज के भी दो मैच बीत चुके हैं और भारतीय टीम की स्थिति यहां से करो या मरो वाली हो गई है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित रही है, इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी अपना कमाल छोड़ने में नाकाम रही। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने से टीम को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। बुमराह एक मैच विनिंग प्लेयर हैं और वह टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- AP/PTI फोटो)

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इसी साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किया था। बुमराह ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, बुमराह टी-20 और वनडे में भारतीय टीम के लिए लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। बुमराह के अलावा इस मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दिनेश कार्तिक को उनके आईपीएल और निदास ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई। कार्तिक पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। कार्तिक पहले और दूसरे टेस्ट की चार पारियों में किसी भी पारी में अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे। इन चार पारियों में कार्तिक के बल्ले से महज 21 रन निकले, जिस दौरान वह दो बार खाता खोलने में भी असफल रहे। कार्तिक के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे टेस्ट में पंत को मौका दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है।