Ambati Rayudu announces retirement from international cricket: अंबाती रायुडू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक संन्यास लेने का कारण नहीं बताया है। लेकिन चर्चा है विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद वे विश्व कप टीम से खुद को नजरअंदाज किए जाने को लेकर नाराज थे। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को चुना, जबकि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रायुडू को सेकंड स्टैंड बाई प्लेयर घोषित किया गया था।
वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करते वक्त मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को 3 डाइमेंशनल प्लेयर बताया था। इस पर रायुडू ने 3डी ग्लासेस खरीदने का ऑर्डर देने से संबंधित ट्वीट किया था। इसके बाद टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को पहला और रायुडू को दूसरा स्टैंड बाई चुना था।सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के घायल होने पर टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को मौका दिया था। बाद में विजय शंकर भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। इसके बाद लगा था कि टीम प्रबंधन अंबाती रायुडू को मौका देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मयंक को चुना जाना वैसे भी कई क्रिकेट विशेषज्ञों के गले नहीं उतरा था। शंकर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जबकि मयंक ओपनर हैं। वहीं, रायुडू 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के दौरान काफी सहज रहते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रायुडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि, वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखेंगे। रायडू ने भारत के लिए 50 एकदिवसीय पारियां खेली हैं, उनमें उन्होने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.04 का रहा।
टीम द्वारा बार-बार नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद रायुडू को सोश्ल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा था। उनकी फिरकी लेते हुए सोमवार को आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था, “अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायुडू अपने 3D ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। वे लव द रायुडू थिंग।” उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक डॉक्यूमेंट भी अटैच किया था जो डायरेक्ट इमीग्रेशन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दे रहा था।
