AUS vs IND, 3rd Match, Australia, India, Pakistan, Sri Lanka in Sri Lanka, 1994: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। सचिन ने 9 सितंबर 1994 को श्रीलंका में सिंगर वर्ल्ड सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी। अपने पहले शतक के लिए सचिन को 77 मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा था। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गए इस मैच के बाद से सचिन ने कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा। इसके बाद सचिन ने भारत के लिए कई यादगार पारी खेली और शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में शतकों का शतक लगाने वाले वर्ल्ड के इकलौते बल्लेबाज हैं। भारत ने इस मैच में भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ने टीम को 87 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई।
मनोज प्रभाकर 20 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, एक छोर पर सचिन तेंदुलकर लगातार टीम के लिए रन बनाते रहे। सचिन ने 130 गेंदों में अपने वनडे करियर का सबसे बेस्ट 110 रनों की पारी खेली। सचिन के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 31 और विनोद कांबली ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली। 50 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 246 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 247 रनों की चुनौती थी, लेकिन उनकी पूरी टीम 215 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान मार्क टेलर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 56 के स्कोर पर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्क वॉ इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। मार्क वॉ ने टीम के लिए सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मनोज प्रभाकर ने 3 विकेट झटकने का काम किया था।