New Zealand vs Bangladesh 3rd ODI Playing 11: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले ही सीरीज गंवा चुकी बांग्लादेश की टीम इस मैच को सम्मान की लड़ाई के लिए खेलेगी। मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में टीम पहले दो मैचों के दौरान कुछ खास नहीं कर सकी थी। टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैड के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से फ्लॉप साबित रहे थे। मुर्तजा ने हार के बाद कहा था कि हमने बैटिंग में संघर्ष किया। हमने शुरुआत में जल्दी-जल्दी कई विकेट खो दिए। मुर्तजा के मुताबिक खिलाड़ी यहां के कंडिशन के साथ तालमेल बिठाने में असफल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मार्टिन गप्टिल की उम्दा शतकीय पारियों की बदौलत पहले दो मैचों में जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की कोशिश क्लीन स्वीप करने की होगी। दोनों ही टीम के खिलाड़ी इस मैच के दौरान मिले हर मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। इस मैच से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है, उनकी जगह टॉम लेथम टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकल्स, रॉस टेलर, टॉम लेथम , जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनेर, टिम साउथी, लॉकी फर्गूयसन, ट्रेंट बोल्ट।
बांग्लादेश – मुतमीम इकबाल, लिटन दास , सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा , मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।
Highlights
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी 20 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से शुरु होगा। मैच में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बांग्लादेश के कप्तान को उम्मीद है कि पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहने वाला टीम का टॉप ऑर्डर तीसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
पहले दोनों ही मुकाबले में बांग्लादेश की गेंदबाजी फ्लॉप रही है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दोनों मैच में ऑलआउट किया था तो वही, बांग्लादेशी गेंदबाज सिर्फ दो-दो विकेट ही निकाल पाए। कप्तान मुर्तजा एक भी विकेट अब नहीं ले पाए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे में बांग्लादेश के गेंदबाजों पर अतरिक्त दवाब होगा।
सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद अब बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। तीसरा वनडे बांग्लादेश के लिए सम्मान की लड़ाई होगी। इससे पहले पिछले तीन लगातार दौरे पर न्यूजीलैंड के हाथों बांग्लादेश का क्लीन स्वीप हुआ है। ऐसे में चौथे क्लीन स्वीप से बचने के लिए उसे मैच में जीत के लिए हरसंभव कोशिश करनी होगी।
इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम चोट से ग्रस्त रही। मिथुन को दूसरे वनडे में हेमस्ट्रिंग इंजुरी हो गई। ऐसे में मिथुन आखिरी वनडे में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, चोट की वजह से मुशफिकुर रहीम का खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है।
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तज़ा को भी लगता है कि आखिरी वनडे हाई स्कोरिंग मैच होगा। उन्होंने कहा, "पिछले साल न्यूजीलैंड ने यहां 45 ओवर मनें 335 का टारगेट हासिल किया था। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिच बैटिंग के लिए अच्छी होगी।"
पिच को देखते हुए तीसरा वनडे हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। पिछले साल इंग्लैंड की टीम यहां 335 रन बनाकर भी हार गई थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां ज्यादा से ज्यादा स्कोर खड़ा करना होगा।
इस मैच के जरिए मेजबान न्यूजीलैंड की टीम का लक्ष्य सीरीज 3-0 से जीतने का होगा। वहीं, बांग्लादेश के लिए ये मैच सीरीज में साख बचाने का आखिरी मौका होगा।
इस सीरीज में अब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है। पिछले 2 मैचों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 114.50 की औसत से गेंदबाजी की है, जो पिछले 14 सालों में सबसे उसका सबसे खराब प्रदर्शन है।
सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में मार्टिन गप्टिल ने शानदार शतक लगाए। गप्टिल के इसी प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड दोनों मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा। अब सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भी गप्टिल से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर गप्टिल लगातार तीसरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी पहले दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। तीसरे मैच में अगर बांग्लाेश को जीत हासिल करनी है तो टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजों का साथ देना होगा।