ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी। केन विलियमसन की कप्तानी में पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की लय को बरकार रख अंक तालिका में खुद को टॉप पर रखने की होगी।

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर लगातार रन बना रहे हैं। एरोन फिंच के बल्ले से अब तक 496 रन निकले हैं, जबकि डेविड वॉर्नर 500 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रन बनाने के सिलसिले को यूं ही बरकरार रखना चाहेंगे।

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड– मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डीग्रांडहोमी, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्युसन।

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनड्रॉफ और नाथन लॉयन

Live Blog

Highlights

    17:01 (IST)29 Jun 2019
    विलियम्सन का बल्ला

    बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छी तरह से रन कर रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत में से बाहर निकाला है। अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है। 

    16:41 (IST)29 Jun 2019
    शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी

    ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी बोल्ट और फग्र्यूसन पर होगी। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है। इन तीनों से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।

    16:21 (IST)29 Jun 2019
    गेंदबाजी आक्रमण अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण

    न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं। 

    15:48 (IST)29 Jun 2019
    टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के पास

    फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे इस टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है। वे मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं और दोनों ने तीन शतकीय साझेदारी कर विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

    15:29 (IST)29 Jun 2019
    न्यूजीलैंड के लिए जीत मुश्किल

    न्यूजीलैंड की टीम को एकमात्र सफलता 1999 के विश्व कप में मिली जो विश्व कप में दोनों टीमें के बीच हुए सात मुकाबलों में न्यूजीलैंड की एकमात्र जीत है।

    15:10 (IST)29 Jun 2019
    रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

    विश्व कप में दोनों टीमें पिछली बार (2015) टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ी थी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उसकी यादें अब भी ताजा होगी। ऐसे में शनिवार को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

    14:47 (IST)29 Jun 2019
    लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती है न्यूजीलैंड

    न्यूजीलैंड अगर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (तीन जुलाई) के खिलाफ एक मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो लगातार चौथी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।

    14:27 (IST)29 Jun 2019
    पाक के खिलाफ मिली थी हार

    पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड की टीम में इस मुकाबले से एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम को लार्ड्स के मैदान में हराकर लय हासिल करने की कोशिश करेगी।

    14:11 (IST)29 Jun 2019
    न्यूजीलैंड के लिए एक जीत जरूरी

    लंदन में आज आसमान साफ होगा और दिनभर धूप खिली रहेगी। प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल क्वॉलिफाई करने के लिए उसे एक जीत की जरूरत है।

    13:57 (IST)29 Jun 2019
    फॉर्म में फिंच और वॉर्नर

    फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे इस टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है। वे मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं और दोनों ने तीन शतकीय साझेदारी कर विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है।