आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मैच शनिवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की लय को बरकार रखने की होगी। वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी। प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल क्वॉलिफाई करने के लिए उसे एक जीत की जरूरत है। न्यूजीलैंड की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर टॉप पर पहुंचने की होगी।
मौसम की बात करें तो लंदन में आज आसमान साफ होगा और दिनभर धूप खिली रहेगी। अगर बारिश होती भी है या किसी वजह से खेल में रुकावट होती है तो इसका फायदा न्यूजीलैंड को होगा। न्यूजीलैंड एक प्वॉइंट हासिल करते ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगी।
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं।
सिर्फ इतिहास की दृष्टि ने ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की मौजूदा फार्म से भी पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में मेजबान और दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को 64 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी है। तटस्थ स्थल पर दोनों देशों के बीच खेले गये 20 एकदिवसीय में आस्ट्रेलिया की टीम 19 बार सफल रही है।
न्यूजीलैंड अपने सभी सात मैचों में एक ही टीम के साथ उतरा है। टीम के नाम 11 अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपने बाकी दो मैचों में से कम से कम एक में जीत की जरूरत है।
गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच गंवाने के अलावा इस टूर्नामेंट में कुछ भी गलत नहीं किया और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर लगातार रन बना रहे हैं। एरोन फिंच के बल्ले से अब तक 496 रन निकले हैं, जबकि डेविड वॉर्नर 500 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रन बनाने के सिलसिले को यूं ही बरकरार रखना चाहेंगे।
फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे इस टूर्नामेंट की सबसे सफल जोड़ी बनने के करीब है। वे मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं और दोनों ने तीन शतकीय साझेदारी कर विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली है।
केन विलियमसन की कप्तानी में पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जीत की लय को बरकार रख अंक तालिका में खुद को टॉप पर रखने की होगी।
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड की टीम में इस मुकाबले से एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम को लार्ड्स के मैदान में हराकर लय हासिल करने की कोशिश करेगी।
इस मैच के दौरान तापमान में वृद्धि होगी और बारिश की संभावना नहीं है। लिहाजा पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। पिछले मुकाबले को इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम किया था।