NED vs UAE, Netherlands vs United Arab Emirates Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और नीदरलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर का पहला प्लेऑफ मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। अपने पिछले मैच में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया था। वहीं यूएई ने कनाडा को 14 रनों से मात दी थी। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ का मुकाबला रोमांचक हो सकता है।
इससे पहले पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया। पापुआ न्यूगिनी ने रविवार को खेले गये मैच में छह विकेट पर 19 रन की खराब शुरुआत से उबरकर कीनिया को 45 रन से हराया। पापुआ न्यूगिनी ने आठवें नंबर के बल्लेबाज नार्मन बानुआ के 54 रन की मदद से 19.3 ओवर में 118 रन बनाये और फिर कीनिया को 18.4 ओवर में 73 रन पर ढेर कर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
यूएई : मोहम्मद नावेद, अहमद रजा(कप्तान), अशफाक अहमद, रोहन मुस्तफा, गुलाम शब्बीर (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, मोहम्मद उस्मान, डैरियस डिसिल्वा, मोहम्मद बूटा, सुल्तान अहमद, जहूर खान।
नीदरलैंड : पीटर सीलर (कप्तान), स्टीफन मायबर्ग, मैक्स डौड, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), एनटोनिस स्टाल, सिकंदर जुल्फिकार, साकिब जुल्फिकार, विवियान किंगमा, ब्रैंडन ग्लोवर, फिलिप बोइसेवेन।

