मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कहा है कि आपत्तिजनक बर्ताव के चलते मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा प्रतिबंध लगाए जाने का यह फैसला अन्य खिलाड़ियों के लिए सबक होगा। अंडर-16 के खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ के समक्ष आंध्र प्रदेश में दिसंबर में विजय मर्चेन्ट क्वार्टर फाइनल खेल से इतर मुशीर खान के ‘आपत्तिजनक बर्ताव करने की शिकायत के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुशीर खान, सरफराज खान का छोटे भाई है। सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि, तीन साल के बैन की वजह से अब मुशीर खान जनवरी 2022 तक नहीं खेले पाएंगे। इस दौरान वह चाहे तो अपने सस्पेंशन को लेकर आगे अपील कर सकते हैं।
खराब बर्ताव को लेकर उनके टीम मेट वेदांता गाडिया और टीम मैनेजर विग्नेश कदम के शिकायत के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुशीर खान के खिलाफ ऐक्शन लेने का काम किया। मुशीर खान का व्यवहार खिलाड़ियों के साथ ठीक नहीं था, जिससे टीम के खिलाड़ी और मैनेजर खुश नहीं थे। वहीं तीन साल का बैन लगाने के बाद एमसीए को भरोसा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं कम देखने को मिलेगी।
बता दें कि मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कई अहम पारियां खेल चुके हैं। साल 2017 का आईपीएल सरफराज के लिए बेहद खास रहा था, वो लो-ऑर्डर में आकर टीम के लिए बड़े शॉट्स लगाने का काम आसानी से करते रहे थे। हालांकि, पिछले सीजन के फॉर्म को देखते हुए इस साल आरसीबी ने उन्हें अपने साथ बनाए नहीं रखा। आईपीएल 2019 में सऱफराज किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे।