MI vs KAR, Mumbai vs Karnataka Live Cricket Score, Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Updates: मुंबई की टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में कर्नाटक के सामने होगी। इस मैच में सभी का ध्यान टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे और युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन पर लगा होगा। रहाणे और शॉ दोनों रेलवे के खिलाफ पिछले रणजी ट्ऱॉफी मुकाबले में बल्ले से विफल रहे जिसमें मुंबई को ढाई दिन के अंदर 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के लिए कुछ रन जुटाने का बढ़िया मौका होगा।

शॉ के लिए यह अंतिम रणजी मैच होगा क्योंकि वह 10 जनवरी को भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। सलामी बल्लेबाज शॉ ने अच्छी शुरुआत तो हासिल की लेकिन वह पिछले मैच में इसे लंबी पारी में नहीं बदल सके जबकि उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दोहरा शतक जड़ा था। रहाणे भी न्यूजीलैंड के लिये रवाना होंगे और उनके लिये कर्नाटक के खिलाफ मुकाबला फार्म हासिल करने के लिये अच्छा मंच प्रदान करेगा।

मुंबई को घरेलू मुकाबले में रेलवे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है। हालांकि 41 बार के रणजी चैम्पियन को भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जो भारतीय टीम के साथ होंगे। इनकी अनुपस्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड और अनुभवी आदित्य तारे के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। अगर सरफराज खान अंतिम एकादश में जगह बनाने में सफल रहते हैं तो उनके पास भी फायदा उठाने का मौका होगा।

Mumbai vs Karnataka मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की पल-पल की जानकारी को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई: पृथ्वी शॉ, जय गोकुल बिस्टा, सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), आकाश पारकर, शुभम रंजन, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, दीपक शेट्टी।

कर्नाटक: रविकुमार समर्थ, देगा निश्चल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर (कप्तान), रोहन कदम, श्रेयस गोपाल, बीआर शरथ (विकेटकीपर), जे सुचित, अभिमन्यु मिथुन, वी कौशिक, प्रतीक जैन।