इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ दी। चयनकर्ताओं ने उम्मीद के अनुरूप विराट कोहली को टेस्ट के साथ ही वनडे और टी20 की कप्तानी सौंप दी। लेकिन, महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। वे अपने पसंदीदा कप्तान को एक बार फिर मैदान पर कप्तानी करते हुए देख सकते हैं, लेकिन भारतीय टीम की नहीं बल्कि इंडिया ए टी की। जी हां, एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले होने वाले पहले वार्मअप मैच में भारतीय ए टीम की कप्तानी करेंगे। दूसरा अभ्यास मैच भी ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ही खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय ए टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

पहला वार्मअप मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा। क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया इस मौके को खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है। इसलिए क्रिकेट क्लब आॅफ इंडिया ने बीसीसीआई से इस अभ्यास मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट करने की सिफारिश की है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में सीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, ‘इस अभ्यास मैच में धोनी को कप्तानी करते हुए देखने के लिए 15 से 20 हजार दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए सीसीआई ने मुंबई पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की अपील की है। भले ही यह एक अभ्यास मैच है लेकिन स्टेडियम का नजारा किी अंतरराष्ट्रीय मैच की ही तरह रहने वाला है और सीसीआई इस मौके को अपनी तरफ से यादगार बनाने की हर संभव कोशिश कर रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी के आलावा दर्शकों की नज़र तीन साल बाद वनडे क्रिकेट टीम में वापसी करने जा रहे युवराज सिंह के उपर भी रहने वाली है। वहीं, तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और शिखर धवन जैसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भी इस अभ्यास मैच में भारतीय ए टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। एमएस धोनी ने अक्तूबर में समाप्त हुई न्यूजीलैंड सीरीज के बाद 70 दिन से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, जिससे यह उनके लिये अच्छा अभ्यास होगा। सीमित ओवरों के विशेषज्ञ इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने क्रिसमस और नये साल का ब्रेक समाप्त कर भारत लौटने के बाद ब्रेबॉर्न स्टेडियम में नेट अभ्यास किया। मोर्गन की अगुवाई में खेलने के लिये टेस्ट टीम के नौ सदस्य वापस भारत लौटे हैं। जो रूट के 12 जनवरी को टीम से जुड़ने की उम्मीद है जो निजी कारणों से स्वदेश रूक गये थे। इंग्लैंड की टीम इसी दिन अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारत ए के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी।