भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। क्रिकेट से दूर होने के बावजूद धोनी सुर्खियों में बने रहते हैं। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मस्ती के मूड में नजर आए। दरअसल, सोलर पावर सुविधा, सी थ्री फिटनेस हब और द अपटाउन कैफे का उद्घाटन के दौरान धोनी भी वहां पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद धोनी पत्ती से सीटी बजाने की कोशिश की। धोनी काफी देर तक पत्ते से सीटी बजाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद झारखंड के सीएम ने भी धोनी का साथ दिया और दोनों के बीच सीटी बजाने का कॉम्पिटिशन शुरू हो गया। इन दोनों के इस अंदाज को देख वहां पहुंचे लोग भी मस्ती भरे मूड के साथ कार्यक्रम को एन्जॉय करते नजर आए।

इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया था जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है। धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है।

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया। धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रुपए मिलते थे। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलते हैं।

इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया था कि धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को इस बात का सम्मान करना चाहिए कि वह लंबे समय तक खेल के सभी प्रारूपों में खेलते रहे हैं। अभी जिस उम्र के हैं उसमें हो सकता है कि वह केवल टी20 प्रारूप में खेलना चाहें जिसका मतलब है कि वह फिर से खेलना शुरू करेंगे। वह आईपीएल में खेलेंगे और देखते हैं कि उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया करता है।’