मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर पत्नी की फोटो पर गंदे कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने धर्म और कपड़ों के आधार पर कमेंट करने वालों से कहा कि जलते रहो। शमी ने टि्वटर और फेसबुक पर लिखा, ” वेरी गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है। जलते रहो…” लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने पत्नी हसीन जहां और बेटी को लेकर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ”ये दोनों मेरी जिंदगी और लाइफ पार्टनर है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि क्या करना है, क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए हम कितने अच्छे हैं।” शमी ने यह जवाब उन टिप्पणियों पर दिया है जो उनकी तस्वीर पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने की थी।
गौरतलब है कि शमी ने 23 दिसंबर को पत्नी के साथ की फोटो पोस्ट की थी। शमी ने पत्नी हसीन जहां के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उनकी पत्नी स्लीवलैस गाउन पहने होती हैं। इस पर कुछ उन्मादियों ने शमी से कहा कि वे अपनी पत्नी को हिजाब पहनाएं। कुछ लोगों ने काफी भद्दी टिप्पणियां भी कर डालीं। कईयों ने इस्लाम का सम्मान करने, फेसबुक पर फोटो ना डालने, शर्म करने जैसे कमेंट भी किए। एक शख्स ने लिखा, ”भाई में आप से यही कहूंगा कि आप अपनी बीवी को इस्लामी तरीके पर रखो। शमी भाई अल्लाह के लिए।” एक अन्य ने लिखा, ”आपकी वाइफ ने इतने बड़े गले की ड्रेस पहनी है आपको शर्म नहीं आई।” एक अन्य का कमेंट था, ”शमी तुम मुस्लिम हो अच्छी तरह जानते हो कि औरत को कैसे रखा जाता है। यह शोभा नहीं देता।”
इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शमी का साथ दिया था। कैफ ने लिखा कि इस तरह के कमेंट करना बहुत शर्मनाक है। उन्होंने शमी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। कैफ ने लिखा, ”कमेंट बहुत शर्मनाक है। पूरी तरह से मोहम्मद शमी के साथ हूं। इस देश में कई बड़े मसले हैं। उम्मीद करता हूं कि लोगों को सद्बुद्धि आए।” कई अन्य लोगों ने भी लिखा कि शमी और उनकी पत्नी क्या पहनती हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।
Very good morning

