वीरेंदर सहवाग की तरह मोहम्मद कैफ भी ट्विटर पर काफी मुखर रहते हैं। अपने ट्विटर फॉलोवर्स के साथ लाइव चैट सेशन के दौरान मोहम्मद कैफ ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की। कैफ के एक प्रशंसक ने लाइव चैट सेशन के दौरान उनसे पूछा, ‘मोहम्मद कैफ सर आप बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के बारे में क्या कहना चाहेंगे?’ कैफ ने जवाब में कहा, ‘वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकर हैं, वह एक्टिंग के आॅलराउंडर हैं।’
मोहम्मद कैफ से अपनी प्रशंसा सुनने के बाद अक्षय कुमार ने भी उनके प्रति अपनी कृतज्ञता भी जाहिर की। अक्षय ने ट्वीट किया, ‘आपसे प्रशंसा सुनकर अच्छा लगा, नए साल की शुभकानाएं।’ मोहम्मद कैफ और अक्षय कुमार के बीच ट्विटर पर बातचीत का यह दौर यहीं समाप्त नहीं हुआ। कैफ ने अक्षय की ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आप हर उस प्रशंसा के हकदार हैं जो आपको मिलती है। आपकी फिटनेस और काम करने का तरीका प्रेरणा देने वाला है। हैप्पी न्यू ईयर अक्षय।’
वास्तव में मोहम्मद कैफ भी क्रिकेट फील्ड पर एक आॅलराउंडर की तरह ही थे। उनकी फील्डिंग के तो सब कायल हैं ही। वह मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। भले ही मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान गेंदबाजी में बहुत हाथ नहीं आजमाया हो, लेकिन वो बॉलिंग भी कर सकते थे। मोहम्मद कैफ ट्विटर पर ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब देना अच्छे से जानते हैं। कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपने फोटो लगाकर लिखा था कि यह संपूर्ण वर्कआउट है और आप बिना किसी मशीन के पूरी एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसके बाद ट्विटर पर उनकी आलोचना करते हुए उन्हें इसकी बजाए नमाज पढ़ने को कहा गया था।
कैफ ने अपना बचाव करते हुए कहा था, सभी चारों फोटोज में अल्लाह मेरे दिल में थे। समझ नहीं पा रहा हूं कि सूर्य नमस्कार या एक्सरसाइज करने में क्या परेशानी है। इससे सभी को फायदा होता है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैफ का बचाव करते हुए ट्वीट किया, ‘कैफ भाई क्या बात हैं। सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण एक्सरसाइज है।’ कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उनकी पत्नी हसीन जहान ने स्लीवलेस गाउन पहना था। उन्होंने हिजाब नहीं पहना था। इसे लेकर शमी की पत्नी के खिलाफ गंदे कमेंट किए गए थे और शमी की भी आलोचना हुई थी। उस वक्त कैफ ने शमी का समर्थन किया था।
One of the most versatile actors @akshaykumar . He is an all-rounder.#AskKaif https://t.co/mvvPEzsMjD
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 3, 2017
that's very kind of you ?? And a very happy new year to you 🙂 https://t.co/CuyFpnop9S
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 3, 2017
You deserve every bit of the appreciation you get . Your fitness and work ethics truly inspiring. Happy New Year @akshaykumar ? https://t.co/9svzyZgylU
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 3, 2017
