मोहम्मद शमी और इरफान पठान के बाद अब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को ट्विटर पर निशाना बनाया जा रहा है। कैफ मंगलवार को अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर डालीं और बचपन की यादों को साझा किया। इसके बाद कई लोगों ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किए। अब नया मामला पाकिस्तान और आॅस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच को लेकर कैफ द्वारा किए गए एक ट्वीट का है। दरअसल, मोहम्मद कैफ ने आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाने पर उनको बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, ’59वें टेस्ट मैच में 17वां टेस्ट शतक, डेविड वार्नर आॅस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।’
कैफ द्वारा डेविड वॉर्नर की तारीफ एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर को नागवांर गुजरी और उसने कैफ से एक सवाल पूछ लिया। मोहम्मद अर्सलान नाम के इस पाकिस्तानी ट्टिर यूजर ने कैफ को टैग करते हुए पूछा, ‘क्या आपने अजहर अली के दोहरे शतक की तारीफ रेसिज्म की वजह से नहीं की?’ दरअसल, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अज़हर अली ने भी इस मैच में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था और नाबाद 205 रन की पारी खेली थी। अज़हर अली का यह दोहरा शतक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। पाकिस्तानी ट्विटर यूजर को कैफ द्वारा अज़हर अली की तारीफ ना करना खल गया। हालांकि, ट्वीट के जरिए लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ लोगों को कैसे करारा जवाब दिया जाए, यह कैफ अच्छी तरह जानते हैं।
पाकिस्तान के अर्सलान नाम के इस शख्स को मोहम्मद कैफ ने ऐसा करारा जवाब दिया कि उसे कैफ से मांगी मांगने को मजबूर होना पड़ा। मोहम्मद कैफ ने अपने जवाब में लिखा ‘हर चीज में नस्लवाद ढूंढना भी नस्लवादी सोच है।’ इस ट्ववीट के साथ कैफ ने अपना वह पुराना ट्वीट भी जोड़ा, जिसमे उन्होंने अज़हर अली की जमकर तारीफ की थी। कैफ ने अज़हर अली की पारी की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘अज़हर अली एक कम आंके जाने वाले खिलाड़ी हैं, यह वास्तविक में एक साहसिक पारी है। पहली पारी में पाकिस्तान को कम से कम 400 रन बनाना चाहिए।’कैफ के इस ट्ववीट के बाद अर्सलान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और भारतीय क्रिकेटर से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी गलती है, मैं इसे पढ़ नहीं पाया था।’
17 test centuries in 59 test matches.
David Warner – the best test batsman playing in Australia.#AUSvPAK— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 28, 2016
he didn't praise azhar 200, just because of racism ?
— Arsal ?? (@ordinaryFreak_) December 28, 2016
my bad, actually i didn't read that out 🙂
— Arsal ?? (@ordinaryFreak_) December 28, 2016
Azhar Ali is a highly underrated player. This has been a real gutsy ,fighting innings. Pakistan need atleast 400 in 1st innings .#AUSvPAK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 27, 2016

