पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रोल हो गए हैं। मोहम्मद हफीज ने कुछ दिन पहले ही एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हफीज एक बार फिर फैंस के निशाने पर हैं, इस बार उन्होंने स्विमिंग पूल के नजदीक शर्टलेस सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। हफीज के ऐसा करते ही उनकी तस्वीर पर खूब सारे कमेंट्स आने लगे। इस पोस्ट के बाद अधिकतर फैंस ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। कुछ फैंस के मुताबिक मोहम्मद हफीज वेस्टइंडीज जाकर काले हो गए हैं तो वहीं एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या भाई गटर में गिर गए थे क्या? जबकि एक फैन ने कमेंट में उन्होंने गरीबों का विराट कोहली बता दिया। बता दें कि हफीज पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज में हैं।

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में हफीज सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम का हिस्सा हैं। दरअसल, जिस स्विमिंग पूल के पास हफीज ने यह तस्वीर शेयर की है वह सेंट लूसिया के सल्‍फर स्प्रिंग्स पार्क की है। दूर-दूर से लोग यहां नहाने आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे बॉडी को नेचुरल मिनरल्स मिलते हैं। मोहम्मद हफीज को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटा दिया गया है।

हफीज को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई। पिछले कुछ समय से हफीज फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान भी हफीज का बल्ला खामोश ही रहा था। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड मौजूदा हालात को देखते हुए हफीज की जगह युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताना ज्यादा फायदेमंद समझ रहा होगा।