mithali raj, india cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को खेलते ही भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मिताली राज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कभी किसी महिला क्रिकेटर ने नहीं किया। मिताली 20 साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ विकेट से मिली जीत के साथ मिताली ने यह रिकार्ड अपने नाम किया। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने 50 ओवरों के प्रारूप में 20 साल 105 दिन पूरे कर लिये हैं। वह दो दशक तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर है।
पुरूष क्रिकेटरों में भी ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिनहोंने दो दशक तक क्रिकेट खेला हो। पुरूष क्रिकेटरों में भी 20 साल से अधिक क्रिकेट सिर्फ सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन), सनत जयसूर्या (21 साल 184 दिन) और जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) ने खेला है। मिताली अभी तक 204 वनडे खेल चुकी है और यह रिकार्ड भी उनके नाम है।
मिताली के अलावा इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स (191), भारत की झूलन गोस्वामी (178) और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल (144) के नाम उनके बाद है। मिताली ने भारत के लिये दस टेस्ट और 89 टी20 मैच भी खेले हैं। पिछले महीने उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
बता दें प्रिया पूनिया के नाबाद 75 रनों की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। पूनिया के अलावा, मेजबान टीम की जीत में युवा बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिगेज ने अहम योगदान देते हुए 55 रनों की पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.1 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई और भारत ने लक्ष्य को 41.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
(भाषा इनपुट के साथ)