इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में भिड़ंत के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। यहां के ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं। मिचेल स्टार्क को इतनी चोट आई कि उनके घुटने से खून निकलने लगा। ये दुर्घटना इंगलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 95वें ओवर में घटी। इंग्लैंड के डेविड मलान बल्लेबाजी कर रहे थे। पैट कमिंस ने मलान को लेग साइड में एक शॉर्ट गेंद फेंकी। मलान ने गेंद को लेग साइड में पुल कर दिया। लेग साइड की तरफ बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क और शॉन मार्श तैनात थे। बाउंड्री की तरफ बॉल आते ही दोनों खिलाड़ी लपकने दौड़े। बॉल को रोकने के चक्कर में दोनों में भिड़ंत हो गई। बॉल को रोकने के लिए मिचेल स्टार्क ने जमीन पर स्वीप किया तो वहीं शॉन मार्श दोड़ते हुए गेंद को रोकने लगो। इस दौरान मार्श का पैर स्टार्क के घुटने पर पड़ गया। मार्श के जूतों के स्पाइक्स ने स्टार्क के घुटनों को चोटिल कर दिया। स्टार्क के घुटने से खून निकलने लगा जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
A cut and a ripped pair of pants for Starc after this incident in the outfield #Ashes pic.twitter.com/1lzWHwhlMF
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2017
आपको बता दें कि मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और डेविड मालन के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम आज यहां एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन 302 रन पर आउट हो गई। इंग्लिश पारी लंच के तुरंत पहले 116.4 ओवर में 302 रन पर समाप्त हुई। इसी स्कोर पर लंच घोषित कर दिया गया। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पारी को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। स्पिन नाथन लायन ने दो विकेट हासिल किए।
That's 150 Test wickets for Mitchell Starc!https://t.co/P6sH6ROa7L #Ashes pic.twitter.com/BVoh7aoaAS
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 24, 2017

