भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से टीम से बाहर कर दिया गया है। करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ वो टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम में होते हुए भी उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को नायर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। शनिवार को बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, लेकिन इस टीम में करुण नायर शामिल नहीं थे। करुण नायर ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए टीम से बाहर होने पर अपनी बात रखी। नायर के मुताबिक टीम से बाहर होने को लेकर सेलेक्टर्स से उनकी किसी तरह की बात ही नहीं हुई।

करुण नायर। (Photo Courtesy: ICC)

नायर ने कहा, ”खिलाड़ी को फॉर्म खराब होने की वजह से टीम से बाहर होना समझा जा सकता है, लेकिन बगैर खेले ही इस तरह बाहर हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मुझे इंग्लैंड दौरे पर मौका नहीं मिला, हर खिलाड़ी के करियर में अच्छा और बुरा दोनों दौर आता है।” बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार पारियों में नायर के बल्ले से कुछ खास रन नहीं आए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

नायर का मानना है कि सिलेक्शन पर उनका बस नहीं है, लेकिन आने वाले समय में वो मिले मौकों का बेहतर इस्तेमाल करना चाहेंगे। नायर ने कहा, ”अब एक बार फिर मेरा ध्यान घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने की होगी। प्लेइंग इलेवन में वापस जगह बनाने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”