इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर के बीच एक बार फिर ट्विटर पर जंग देखने को मिली है। जाफर ने सोमवार को लॉर्डस स्टेडियम में अपनी फोटो शेयर की। इसपर वॉन ने उन्हें ट्रोल किया तो उन्हें करारा जवाब मिला। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अक्सर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे की टांग खींचते दिखते हैं।

जाफर ने फोटो शेयर ट्वीट करते हुए कहा, ” होम ऑफ क्रिकेट में सूर्य चमक रहा है और मौसम सुहाना है।” इस फोटो को रीट्वीट करके वॉन ने कहा, ” वसीम क्या आप यहां मेरे पहले टेस्ट विकेट के 20 साल होने पर आए हैं?” वॉन ने 2002 में लॉर्ड्स में जाफर को आउट किया था। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने इसपर वॉन को करारा जवाब दिया।

टीम इंडिया साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसका फोटो शेयर करते हुए जाफर ने वॉन को जवाब देते हुए कहा, ” माइकल यहां मैं इसके 15 साल होने पर आया हूं। #ENGvIND ” जाफर ने वह सीरीज खेली और तीन मैचों में 185 रन बनाए। टीम इंडिया 1-0 से सीरीज जीती थी।

वॉन ने भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके यूट्यूब चैनल पर बताया था कि दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता की शुरुआत 2002 में जाफर के विकेट लेने के साथ हुई थी। वॉन के छह टेस्ट विकेटों में महान सचिन तेंदुलकर भी हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें जाफर की टांग खींचने में मजा आता है।

वॉन ने कहा था, “हां, लेकिन आप जानते हैं कि सचिन मेरे को सम्मान के साथ खेल रहे थे, लेकिन वसीम बोल्ड नहीं हुए थे। आउट साइड एज के कारण वह आउट हुए। हमें थोड़ा मजा करते हैं। मुझे वास्तव में मजा आता है। मुझे यकीन है कि उन्होंने कुछ न कुछ कर दिया होगा, लेकिन मैंने आज ट्विटर नहीं देखा, इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूं।”