भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में भारत ने अजय बढ़त बना ली है। भारत ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रलियाई टीम पर दबदबा देखते हुए भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह एक ट्वीट करके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आइना दिखा दिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माइकल क्लार्क ने तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद ट्वीट करके लिखा कि ऑस्ट्रलियाई टीम ने 40 रन कम बनाए। जिसके जवाब में हरभजन ने लिखा कि दोस्त तुम्हे सन्यास से वापस आकर खेलना शुरू कर देना चाहिए।

मुझे लगता है टॉप के बल्लेबाज देने का ऑस्ट्रेलियाई का दौर खत्म हो चुका है। कोई गुणवत्ता नहीं है। इसके जवाब में क्लार्क ने अगले दिन ट्वीट करके लिखा कि मैने आज देखा दोस्त, ये मेरा पुराने पैर एसी वाला कॉमेन्ट्री बॉक्स एन्जॉय कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को कुछ करने की जरूरत है। माइकल ऑस्टलियाई टीम के कप्तान रह चुके हैं। 2015 की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व क्लार्क ने ही किया था। भारतीय टीम आखिरी विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही हारकर बाहर हुई थी।