ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता माइकल क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक फैसले पर हैरानी जताई है। क्लार्क ने कहा है अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच ना खेलने का विराट कोहली का फैसला हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि विराट को काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए ना खेलकर वापस बेंगलुरु लौट जाना चाहिए। पूर्व ऑस्ट्रेलिआई कप्तान का बयान ऐसे समय में आया है जब विराट ने 14-18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा ना बनकर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भाग लेने का निर्णय लिया है। क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार के साथ विशेष बातचीत में क्लार्क ने कहा टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी पहली प्राथमिकता रही। कोहली के फैसले से वह आश्चर्यचकित हैं। क्लार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्यों…यह विराट की पसंद है। मुझे लगता है कि एक टेस्ट, टेस्ट मैच होता है। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं। यह आपकी प्राथमिकता में पहले नंबर पर होना चाहिए।’ क्लार्क ने आगे कहा, ‘विश्व में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आपकी भावनाएं विशेष होती हैं। मैं चाहूंगा कि वह वापस जाएं और अपने मुल्क के लिए टेस्ट मैच खेले।’

हालांकि दूसरी तरफ क्लार्क ने कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले का समर्थन भी किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान का साफ संदेश है कि इंग्लैंड में मैच जीतना उनका लक्ष्य है। कोहली अपने साथी खिलाड़ियों को भी साफ संदेश दिया है कि वह एक कामयाब दौरा चाहते हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना चाहते हैं। भारत ने साल 2011 और 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां उसे दोनों बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। यहां आपको बता दें कि विराट कोहली साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में महज 134 बना पाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 13.4 का था। साल 2018 में कोहली की कप्तानी टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम इस बार हार का क्रम तोड़ जीत की कोशिश करेगी।