MIW vs UPWW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 8वां मकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला भी नवी मुंबई के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। यूपी की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में मुंबई की नजरें होंगी जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पोजीशन कब्जाने पर। जबकि यूपी वॉरियर्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत का इंतजार है।

यूपी वॉरियर्स बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारकर आई है। जबकि मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स को धूल चटाई थी। कैप्टन हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दोनों मैचों में उन्होंने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वह अभी तक टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी हैं।

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-यूपी मैच के बाद अंकतालिका, RCB, MI का टॉप 2 पर कब्जा; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: जी कमालिनी (विकेटकीपर), अमेलिया कर, नेट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Women's Premier League, 2026

Mumbai Indians 
2/0 (0.4)

vs

UP Warriorz  

BattingRB
Amanjot Kaur *1 3
G Kamalini1 1
BowlingORWKT
Kranti Gaud *0.420

Play In Progress ( Day – Match 8 )
UP Warriorz elected to field

Live Updates
19:26 (IST) 15 Jan 2026

IND U19 vs USA U19: वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसका टूटना है असंभव, पीछे छूटे नितीश

IND U19 vs USA U19: भारत के युवा ओपनर वैभव जैसे ही यूएसए के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया और ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसका टूटना असंभव है। ...यहां पढ़ें
19:06 (IST) 15 Jan 2026

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

19:03 (IST) 15 Jan 2026

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

जी कमालिनी (विकेटकीपर), अमेलिया कर, नेट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

19:03 (IST) 15 Jan 2026

यूपी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी। यूपी की टीम यहां पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। मुंबई की नजरें तीसरी जीत पर होंगी।

18:38 (IST) 15 Jan 2026

मुंबई इंडियंस के सामने सिरदर्द?

मुंबई इंडियंस के लिए पिछले मैच में हैले मैथ्यूज की वापसी हुई थी। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। नेट सीवर ब्रंट पिछला मैच तबीयत सही नहीं होने के कारण नहीं खेली थीं। अब इस मैच में वह फिट हुईं तो उन्हें किसकी जगह खिलाया जाएगा यह मुंबई के लिए सिरदर्द है।

18:36 (IST) 15 Jan 2026

कुछ ही देर में मैच का टॉस

अब से तकरीबन 25 मिनट बाद भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे मैच का टॉस होगा। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और यूपी की कप्तान मेग लैनिंग टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगी।

18:15 (IST) 15 Jan 2026

IND U19 vs USA U19: वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में फेल, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; 17 साल के गेंदबाज ने किया चित

वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में फ्लाप शो देखने को मिला। पहले मैच में ही वैभव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए और विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूके। उन्हें 17 वर्षीय अमेरिकी गेंदबाज ने चारों खाने चित कर दिया। ...और पढ़ें
18:09 (IST) 15 Jan 2026

मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा यूपी वॉरियर्स के ऊपर भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल सात मुकाबले हुए हैं। मुंबई ने इसमें से 5 और यूपी ने दो मैच जीते हैं।

18:00 (IST) 15 Jan 2026
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देयोल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लोए ट्रॉयन, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

17:58 (IST) 15 Jan 2026
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

जी कमालिनी (विकेटकीपर), हैले मैथ्यूज, नेट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

17:56 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: टॉस का कितना अहम रोल?

अभी तक मौजूदा विमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सातों मैच इसी मैदान पर खेले गए हैं। पिछले 7 में से चार मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं तीन मुकाबलों में पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में इस मैच में टॉस का अहम रोल हो सकता है।

17:51 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: कितने बजे शुरू होगा मैच?

मुंबई बनाम यूपी के इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। जबकि यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होगा।

17:48 (IST) 15 Jan 2026

WPL 2026 Points Table: दिल्ली-यूपी मैच के बाद अंकतालिका, RCB, MI का टॉप 2 पर कब्जा; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

WPL 2026 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers After DC vs UPW 7th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सातवें मैच में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। जबकि यूपी को सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अंकतालिका, टॉप 5 बैटर और टॉप 5 बॉलर्स की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। ...यहां पढ़ें
17:45 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी वॉरियर्स के पिछले 3 मैचों का परिणाम

यूपी वॉरियर्स को पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने 10 रन से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में यूपी को आरसीबी ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। फिर तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी 7 विकेट से हारी।

17:44 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: मुंबई के पिछले 3 मैचों का परिणाम

मुंबई इंडियंस को इस सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी ने 3 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में दो बार की चैंपियन टीम ने वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया। फिर तीसरे मैच में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से मात दी।

17:41 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी आखिरी स्थान पर...

मौजूदा अंकतालिका में आरसीबी की टीम टॉप पोजीशन पर है। जबकि मुंबई दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स एक जीत के साथ चौथे और तीनों मैच हारने वाली यूपी वॉरियर्स आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है।

17:39 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले दोनों मैचों में मुंबई की जीत में उन्होंने नाबाद फिफ्टी प्लस की पारियां खेली हैं। वह 165 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट की टॉप बैटर भी हैं।

17:38 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: मुंबई की नजरें टॉप पोजीशन पर

मुंबई इंडियंस की टीम अभी तीन में से दो मैच जीती है और 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अंकतालिका में है। अब अगर यहां मुंबई ने मुकाबला जीता तो 6 अंकों के साथ टॉप पर आ जाएगी।

17:37 (IST) 15 Jan 2026

MIW vs UPWW LIVE: यूपी को पहली जीत का इंतजार

यूपी वॉरियर्स की टीम का यह चौथा मैच है और पिछले तीनों मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी को हराकर अपनी सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।

17:36 (IST) 15 Jan 2026

नमस्कार

नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको विमेंस प्रीमियर लीग के 8वें मैच (मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स) के मुकाबले की सभी लाइव स्कोर अपडेट्स आपको मिलेंगी। वहीं इस ब्लॉग में खेल जगत की अन्य खबरें भी बीच-बीच में आपको मिलती रहेंगी।