MLR vs ADS, 15th Match, Big Bash League 2019-20: एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनीगेड्स के बीच रविवार को एक बेहद ही अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 18 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए, जवाब में मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी घटी जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों का ध्यान भी अपनी ओर तेजी से खींचने का काम किया। दरअसल, मेलबर्न रेनीगेड्स की पारी के 17वें ओवर में अंपायर आउट देते देते अपना फैसला अचानक ही बदल लिया और अपनी नाक में खुजली करने लगे। अंपायर ग्रेग डेविड्सन ने राशिद खान की अपील के बाद उंगली को हवा में उठाया, लेकिन वह बीच में ही अपने हाथ को रोककर खुजली करने लगे।
अंपायर के हाथ को हवा में उठता देख एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी जश्न मनाने लग गए। गेंदबाज राशिद खान भी बेहद खुश नजर आए। लेकिन नॉट आउट करार दिए जाने के बाद उनका जश्न फीका पड़ गया। अंपायर ने अपनी दलील देते हुए कहा कि उन्होंने खिलाड़ी को आउट देने के लिए नहीं बल्कि अपनी नाक में खुजली करने के लिए उंगली उठाई थी। अंपायर की इस हरकत को देख मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी हैरान रह गए।
Greg Davidson with a bit of an itchy schnoz at Marvel Stadium #nosegate #BBL09 pic.twitter.com/m3M772Atox
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2019
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर्स भी अंपायर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक बिग बैश में अंपायर के स्तर को देख फैंस लगातार अंपायरिंग की आलोचना कर रहे हैं। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ डाले। अंत में राशिद खान ने भी 16 गेंद में 25 रन बनाकर टीम के स्कोर को 155 तक पहुंचाया।
156 का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत खराब रही और टीम ने 21 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि, कप्तान एरोन फिंच ने 39 गेंद में 50 रन की एहम पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और मेलबर्न को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।