मेलर्बोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने गुरुवार (12 मई) को क्रिकेट के नियमों का पहला एप ‘एमसीसी लॉज ऑफ क्रिकेट’ जारी किया जिसे बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप में प्रत्येक नियम की आसान व्याख्या की हुई है, जिसमें छवियां और एनिमेशन भी हैं और अंत में विशेष क्विज भी है।
एमसीसी ही क्रिकेट के नियम बनाता है और इनका संरक्षक है। इस एप में खेल के सभी 42 नियमों को समझाया हुआ है। इन नियमों को आठ वर्ग में बांटा गया है जिसमें हर चीज बारिकी से समझायी गई है जैसे अपील कैसे की जाए और आउट करने के तरीके क्या हैं।
इस एप में 15 नियमों के एनीमेशन उपलब्ध हैं जिसमें लेखक, प्रसारक और अभिनेता स्टीफन फ्राई की आवाज है जो विभिन्न नियमों की व्याख्या करते हैं जिसमें ‘पिच को नुकसान पहुंचाना’ और ‘क्षेत्ररक्षण में बाधा डालना’ शामिल हैं। एप में अंपायरों के संकेतों की 18 अलग वीडियो हैं जो खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों की मदद के लिये बनायी गयी हैं कि अंपायर के हाव भाव का क्या मतलब है।