वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि घरेलू टर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया है। मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने को लेकर पहले भी फैन्स सोशल मीडिया के जरिए कई बार वकालत कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरकार मयंक को टीम में शामिल किया गया। टीम में शामिल किए जाने के बाद मयंक अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपनी राय रखी। मयंक ने कहा, ”मेरे कोच अभय शर्मा ने मुझे इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी, लेकिन में कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहा था। टीवी पर जब मेरे टीम में होने की पुष्टि हुई, इसके बाद लगातार मुझे फोन पर फोन आने लगे। मैं इस चयन से काफी खुश हुआ और मेरे घर वाले भी काफी खुश थे। खासतौर पर मेरी मां अपनी इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी।”

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)

मयंक अग्रवाल ने इसके साथ ही कहा, ”भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने मेरी बल्लेबाजी सुधारने में काफी मदद की। वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहते थे, उन्होंने तकनीकी रूप से बल्लेबाजी में मुझे मजबूत किया। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि अगर मेहत करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी।” मयंक ने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने सीनियर्स से सपोर्ट की उम्मीद होती है और मैं बहुत लकी हूं कि मुझे द्रविड़ भाई ने अपना समय देकर काफी कुछ सिखाया।

मयंक ने राहुल द्रविड़ के अलावा कर्नाटक टीम के पूर्व कप्तान विनय कुमार का भी शुक्रिया अदा किया। बता दें कि मयंक इस समय वडोदरा में हैं जहां वह भारतीय बोर्ड एकादश के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेल रहे हैं। मयंक ने इस मैच में पहले दिन 90 रनों की पारी खेली।