ICC Test rankings for batsmen: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक लगाया था। वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इस शानदार पारी का फायदा विराट कोहली को आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में हुई। कोहली एक बार फिर नंबर वन पर पहुंचने के बेहद करीब है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कुछ महीने पहले विराट कोहली को पछाड़ टॉप पर जगह बनाई थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ का फ्लॉप प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट रैंकिंग में पिछड़ते जा रहे हैं। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने टेस्ट रैंकिंग में सुधार किया है।
टेस्ट रैंकिंग में कोहली के अब 928 अंक हो गए, जबकि स्मिथ के 931 अंक हैं। इस तरह अब वह स्टीव स्मिथ को पछाड़ने से महज तीन अंक दूर हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी बड़ा फायदा मिला है। मयंक 700 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप टेन में पहुंच गए।
मयंक 3 मैचों की 13 पारियों में एक दोहरा शतक, तीन शतक और तीन अर्धशतक सहित कुल 872 रन बनाए। पिछले कुछ समय से मयंक टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। शुरुआती 8 टेस्ट में सिर्फ 7 बल्लेबाजों ने मयंक से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें डॉन ब्रैडमैन (1210), एवर्टन वीक्स (968), गावस्कर (938), मार्क टेलर (906), जॉर्ज हेडली (904), फ्रैंक वारेल (890) और हर्बर्ट सटक्लिफ (872) शामिल हैं।
चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी तीन पायदान चढ़कर टॉप टेन में पहुंच गए। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने करियर के सर्वोच्च अंक हासिल किए। ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं।