ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ए के बीच दुबई में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान मैट रेनशॉ चोटिल हो गए। फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैट रेनशॉ के सिर पर गेंद लगी और वह मैदान पर कुछ समय के लिए बैठ गए। रेनशॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा सलामी बल्लेबाज हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें आने वाले समय में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में देख रहा है। स्पिनर नाथन लॉयन के ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली ने एक जोरदार शॉट खेला, जो जाकर सीधे लेग साइड में फील्डिंग कर रहे रेनशॉ के हेलमेट पर जा लगी। चोटिल होने के बाद रेनशॉ ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और सिर पकड़कर मैदान में ही बैठ गए। इसके बाद आस-पास मौजूद खिलाड़ी उनके पास आए और उन्हें खड़े होने में मदद की। इसके बाद रेनशॉ को जांच के लिए आईसीसी एकेडमी चेंज रूम में ले जाया गया। बता दें कि इस अभ्यास मैच में स्पिनर नाथन लॉयन सबसे अधिक आठ विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुछ उपयोगी अभ्यास किया। पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अकादमी मैदान पर दो विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए। टीम प्रतिद्वंद्वी टीम से 71 रन से पीछे हैं और उसके आठ विकेट बचे हैं। इससे पहले पाकिस्तान ए की टीम ने छह विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 278 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 54 रन की पारी खेली। शॉन मार्श 54 रन और मिशेल मार्श ने 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उस्मान ख्वाजा ने 36 रन बनाए। मार्श बंधु अभी तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 103 रन की साझेदारी खेल चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सात अक्टूबर से जबकि दूसरा टेस्ट अबु धाबी में 16 अक्तूबर से शुरू होगा।