Maratha Arabians vs Deccan Gladiators, Final (MA vs DEG) T10 Dream 11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Live Updates: मराठा अरेबियंस और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच रविवार को टी-10 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस पिच पर होने वाले अब तक मुकाबलों में चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, मराठा की टीम अधिकतर मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। कलंदर्स, टीम आबू धाबी और दिल्ली बुल्स के खिलाफ मराठा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

मराठा अरबियंस के कप्तान क्रिस लिन धमाकेदार फॉर्म में हैं। टीम को फाइनल तक लाने में कप्तान का बड़ा हाथ रहा है। लिन ने क्वालीफायर मैच कलंदर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 67 रन बनाए थे। ऐसे में टीम को आज भी अपने कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं युवराज सिंह भी इस अहम मुकाबले में टीम के लिए कुछ रन जोड़ना चाहेंगे। मराठा अरेबियंस इस लीग में अब तक सिर्फ नॉर्दन वॉरियर्स से हारी है।

Maratha Arabians vs Deccan Gladiators, Final T10 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मराठा अरबियंसः क्रिस लिन (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, एडम लिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह ज़द्रन, दासुन शनाका, ड्वेन ब्रावो, वानिन्दु हसरंगा, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, शिराज अहमद।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स – शेन वॉटसन (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), एंटोन डेविच, भानुका राजपक्षे, बेन कटिंग, मिगेल प्रीटोरियस, डैन लॉरेंस, टायम मिल्स, फवाद अहमद, मेसन क्रेन, जहूर खान।