भारत ने शुक्रवार को पुणे में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन से जीत हासिल करते ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत की श्रीलंका के खिलाफ टी20 में यह कुल 13वीं जीत है। भारत की तरफ से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे मनीष पांडे ने भी बल्ले से टीम के लिए अहम रन बनाए। मैच के बाद मनीष पांडे ने युजवेंद्र चहल को चहल टीवी पर अपना इंटरव्यू दिया।
पांडे ने लंबे अर्से बाद टीम की ओर से खेलने को लेकर कहा, ‘पहले तो आपका शुक्रिया कि आपने चहल टीवी पर मुझे डेब्यू करने का मौका दिया। काफी समय बाद टीम की ओर से खेलकर अच्छा लगा। मैं आगे मिलने वाले मौकों का भी पूरा फायदा उठाना चाहूंगा। जब कल मुझसे कहा गया कि मैं प्लेइंग इलेवन में शामिल हूं तो बेहद खुशी हुई। मैं टीम की जीत में अपना योगदान दे पाया, यह मेरे लिए खुशी की बात है।
WATCH: @im_manishpandey makes his debut on Chahal TV
You wouldn’t want to miss this one – by @yuzi_chahal & @28anand
Full video here https://t.co/iwG675Duhp pic.twitter.com/G5OcNh4jJS
— BCCI (@BCCI) January 11, 2020
इंटरव्यू में मनीष पांडे से चहल ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया। चहल ने कहा कि कहां वाइफ से मिलने जा रहे हो, इस पर मनीष पांडे ने हां कहकर जवाब दिया। मनीष पांडे ने कहा, ”वाइफ का घर मुंबई में ही है तो खुशी हो रही है। जाकर सभी से मिलते हैं।’ मनीष पांडे ने पिछले साल ही दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा था।
भारतीय पारी उतार चढ़ाव वाली रही। अच्छी शुरुआत के बाद उसने 12 गेंद और 25 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए लेकिन पांडे ने कोहली के साथ 42 और शार्दुल के साथ 14 गेंदों पर 37 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा। श्रीलंका की तरफ से चाइनामैन लक्षण संदाकन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।