भारतीय क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने श्रीलंका के खिलाफ टीम के लिए अहम पारी खेलकर जीत दिलाने का काम किया। पांडे नाबाद 42 रनों की अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाने में कामयाब रहे। पांडे निदास ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं। साल 2018 में खेले गए पिछले 6 टी20 मुकाबलों में पांडे के बल्ले से 42*, 27*, 37, 13, 79*, 29* रन निकले हैं। अपनी 6 पारियों में से 4 पारी के दौरान पांडे नाबाद रहे हैं। यही वजह है कि औसत के मामले में वह भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से काफी आगे हैं। टी20 में धवन का औसत 49.33 का है। वहीं, पांडे की औसत पर नजर डालें तो वह हर मैच में 133.52 की औसत से रन बना रहे हैं। टी20 में पांडे ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। धवन ने पिछले 6 मैचों के दौरान 296 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि पांडे ने इतने ही मैचों में 227 रन अपने नाम किया है।

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पांडे पहले भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था। आरसीबी के बाद कुछ सालों तक पांडे केकेआर के लिए खेलते नजर आए तो इस साल वह हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। मनीष पांडे को हैदराबाद ने इस साल 11 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि श्रीलंका ने भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद पांडे ने कहा, “नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए मैंने सोचा था कि मैं अंत तक टिका रहूंगा और मैच खत्म करते हुए जाऊंगा। पहले मैच के बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है और इसी कारण हम उन्हें 152 रनों पर रोकने में कामयाब रहे।
छह-सात नंबर के बाद कार्तिक के साथ साझेदारी करना अच्छा रहा। पांडे ने 31 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इस मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


