IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 70वें मैच में मंगलवार (27 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत के बेहतरीन शतक पर जितेश शर्मा की तूफानी पारी ने पानी फेर दिया।
IPL 2025 LSG vs RCB LIVE Streaming: Watch Here
IPL 2025 के क्वालिफायर 1 में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यह मैच जीतना जरूरी था। अब प्लेऑफ में उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स से 29 मई को होगा। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा।
क्वालिफायर-1 का विजेता सीधा फाइनल में जगह बनाएगा। एलिमिनेटर का विजेता 1 मई को क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगा। क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में क्वालिफायर-1 के विजेता से भिड़ेगी।
Indian Premier League, 2025
Lucknow Super Giants
227/3 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
230/4 (18.4)
Match Ended ( Day – Match 70 )
Royal Challengers Bengaluru beat Lucknow Super Giants by 6 wickets
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ऋषभ पंत ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श ने 37 गेंद पर 67 रन बनाए। मैथ्यू ब्रीट्जके 14 और निकोलस पूरन ने 13 रन बनाए। अब्दुल समद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जितेश शर्मा ने 33 गेंद पर 85 रन की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली ने 54 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल साल्ट ने 30 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन बगैर खाता खोले आउट हुए। लखनऊ के लिए विल ओ’रूर्के ने 2 विकेट लिए। आकाश सिंह और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिए।
जितेश शर्मा इस मैच में भी टॉस के लिए आए यानी रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। टिम डेविड की जगह लियाम लिविंगस्टोन और लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा को मौका मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 में मैथ्यू ब्रीट्जके और दिग्वेश राठी को मौका मिला।
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा।
मिचेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के।
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, ब्लेसिंग मुजाराबानी।
मिचेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के, आकाश महाराज सिंह, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, प्रिंस यादव, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 70वें मैच में मंगलवार (27 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (GT)के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है।
