लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार 12 अप्रैल को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

IPL 2025 LSG vs GT LIVE Score: Watch Here

लखनऊ की भीषण गर्मी में इन दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है जो किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अब तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Lucknow Super Giants 
186/4 (19.3)

vs

Gujarat Titans  
180/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 26 )
Lucknow Super Giants beat Gujarat Titans by 6 wickets

आवेश खान से गिल, बटलर और शाहरुख को रहना होगा सतर्क, ये हैं LSG और GT की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टीमें

हालांकि, गुजरात टाइंटस के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन को सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज के नाम पर 5 मैच में 10 विकेट हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 7.70 है। सिराज पर पावर प्ले में बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। सलामी बल्लेबाजों एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श को भी उन्हें खेलते समय सावधान रहना होगा।

लखनऊ में बरसेंगे बदरा या होगी चौकों-छक्कों की बारिश, ये है इकाना की पिच और मौसम रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस को व्यक्तिगत कारण से स्वदेश लौटने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की कोई खास कमी नहीं खली है। प्रसिद्ध कृष्णा ने सिराज का अच्छा साथ दिया है। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के मुख्य स्पिनर राशिद खान पर भी हावी हो गए हैं। राशिद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके लय हासिल करने के संकेत दिए थे।

अगर वह अपना यह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा हो सकती है। दोनों टीमों के लिए अपने कप्तान की फॉर्म चिंता का विषय होगी। शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों कुशल बल्लेबाज हैं, लेकिन आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपनी छाप छोड़ने में अब तक नाकाम रहे हैं।

IPL 2025, LSG vs GT Match

आईपीएल मैच नंबर 26: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस। दिनांक: 12 अप्रैल 2025
मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे।
मैच स्थल: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ।
कहां देखें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
ऑनलाइन LIVE Streaming: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। इससे फैंस को एक इमर्सिव व्यूइंग का अनुभव होगा।

IPL 2025, LSG vs GT Facts In Hindi: Read Here

निकोलस पूरन का 363 पारियों में टी20 स्ट्राइक रेट 150.08 है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह गिरकर 132.52 (16 पारियों में 273 रन) हो जाता है। इस मैदान का आयुष बदोनी पर उल्टा असर पड़ता है। उनका करियर टी20 स्ट्राइक रेट 135.43 (65 पारियां) है, जबकि लखनऊ के मैदान पर यह बढ़कर 142.07 (18 पारियों में 287 रन) हो जाता है। शुभमन गिल ने LSG के खिलाफ 5 पारियों में 176 रन (139.68 के स्ट्राइक रेट से) बनाए हैं। ऋषभ पंत ने सीजन की खराब शुरुआत की है। उन्होंने GT के खिलाफ 3 पारियों में 177.1 के स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं।

राशिद क्या फिर कर पाएंगे पंत का शिकार?

एलएसजी और जीटी इस सीजन मिडिल ओवर्स में 500 से अधिक रन बनाने वाली टीमें हैं। जीटी ने इस चरण में केवल 8 विकेट खोए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के साथ संयुक्त रूप से सबसे कम है। राशिद ने ऋषभ पंत को तीन बार आउट किया है और 15 पारियों में 103 गेंदों पर 114 रन दिये हैं। डेविड मिलर के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है, जिन्हें उन्होंने 59 गेंदों पर 4 बार आउट किया है और केवल 67 रन दिये हैं।