हाशिम अमला (62) की अर्धशतकीय पारी के बाद इमरान ताहिर (24 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आॅकलैंड के इडेन पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक मात्र टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 78 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम अपने घरेलू मैदान में अनुभवी गेंदबाज इमरान ताहिर (पांच विकेट), अल फेहलुक्वायो (तीन विकेट) और क्रिस मोरिस (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने 14.4 ओवर में केवल 107 रन पर ही ढेर हो गई।
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से हासिम अमला ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। उनके बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे उन्होंने 36 रन बनाए। डुमिनी और एबी डिविलियर्स ने क्रमश: 29 और 26 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ग्रैंडहोम ने दो-दो विकेट लिया। बेन व्हिलर को एक विकेट मिला। डुमिनी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत निराशाजनक रही। इस मैच में डेब्यू करने वाले ग्लेन फिलिप्स मात्र पांच रन बनाकर क्रिस मौरिस की गेंद पर विकेटकीपर क्विन्टन डिकॉक को कैच दे बैठे। उनके बाद बल्लेबाजी के आए कोलिन मुनरो को क्रिस मौरिस ने क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया। कप्तान केन विलियम्सन को 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर फेहलुक्वावो ने पैवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड के तीसरे विकेट का पतन किया। न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्रूस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इमरान ताहिर ने ब्रूस को क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया। निचले क्रम में टिम साउदी ने 20 रन की पारी खेली। ताहिर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।
A boundary by Parnell off the last ball sees SA finish their innings on 185/6. What are your thoughts on the batting? #ProteaFire #NZvSA pic.twitter.com/We36ikgmcE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2017
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आॅकलैंड के इडेन पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टी20 मुकाबले में कीवी टीम के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा है।
After a massive six, AB is caught for 26 (17) balls. A second wicket for de Grandhomme. SA 145/4 (15.3 ovs). Next man in is Fudgie. #NZvSA pic.twitter.com/3Nl1pcQjEQ
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2017
न्यूजीलैंड के खिलाफ आॅकलैंड टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिया है। हासिम अमला 40 और फॉफ डूप्लेसिस 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका पहला विकेट क्विन्टन डिकॉक के रूप में गिरा, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स इस मुकाबले के जरिए अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट करियर का आगाज कर रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से डेन पीटरसन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। आज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का 33वां जन्मदिन भी है और उनसे इस मैच में दर्शकों को धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।
WICKET. Breakthrough for NZ. Du Plessis is trapped lbw for 36 off 25. SA 102/2 (11.1 ovs). #NZvSA pic.twitter.com/hSD0gZpTfc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2017
In the air and he's dropped him! Faf is put down on 35 and that's also the 100 up for SA! #ProteaFire #NZvSA pic.twitter.com/x1WiLUym5J
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2017
A boundary by Amla and that's 50 up for South Africa (5.4 ovs). #ProteaFire #NZvSA pic.twitter.com/XsC3HGYMe5
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2017
An Amla flick brings up 50 for South Africa, and follows with a pull for four. South Africa going nicely at 56-1 from six overs. #NZvSA ^DR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 17, 2017
न्यूजीलैंड की टीम इस सीजन में अपने घर में जबरदस्त फॉर्म मे रही है और बेहतरीन क्रिकेट खेला है। न्यूजीलैंड ने होम सीरीज में पाकिस्तान, बांग्लादेश और आॅस्ट्रेलिया को हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की चुनौती इतनी आसान नहीं होगी और कीवियों को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। दर्शकों को इन दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी और वे चाहेंगे की इस दौरे की शुरूआत रोमांच और बेहतरीन क्रिकेट के साथ हो।
गौरतलब है कि जहां न्यूजीलैंड का हालिया प्रदर्शन बेहतरीन रहा है वहीं, साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका को हराकर अपनी तैयारियों का सबूत दे दिया है और न्यूजीलैंड के लिए उसे मात देना इतना भी आसान नहीं होने जा रहा है।
दोनों टीमों का अंतिम एकादश इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, कोरे एंडरसन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, बेन व्हीलर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
साउथ अफ्रीका: हासिम अमला, क्विन्टन डिकॉक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, फॉफ डुप्लेसिस (कप्तान), जिन पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, क्रिस मौरिस, वॉयने पर्नेल, एंडिल फेलुख्वायो, इमरान ताहिर, डेन पीटरसन।
