आॅस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर सांत्वना जीत अर्जित किया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम अपने घर में लगातार दो टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। लेग स्पिनर एडम जंपा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप का सपना पूरा नहीं होने दिया। इस मैच में मैन आफ द मैच जंपा इस सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे, जिनमें श्रीलंका ने जीत दर्ज करके श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल की थी।
उन्होंने एडिलेड में अपनी बलखाती गेंदों का जादू दिखाया और महत्वपूर्ण मोड़ पर 25 रन देकर तीन विकेट लिए। जेम्स फॉल्कनर ने भी 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जिससे 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 18 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई। इससे पहले सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (53) और माइकल क्लिंगर (62) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 187 रन बनाए। फिंच और क्लिंगर के अलावा ट्रेविस हेड ने 30 और बेन डंक ने 28 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट लिए।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दासुन मुनावीरा (37) ने श्रीलंका को अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन कप्तान उपुल थरांगा केवल 14 रन ही बना पाये। श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाये और एक समय उसका स्कोर छह विकेट पर 91 रन था। इसके बाद मिलिंदा श्रीवर्धने ने 35 रन बनाये लेकिन वो सिर्फ श्रीलंका की हार का अंतर ही कम कर सके। श्रीलंका की पूरी टीम 18 ओवर में 146 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। फॉल्कनर-जंपा के आलावा रिचर्डसन और ट्रेविस हेड ने एक-एक श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को अकेले दम पर जीत दिलाने वाले असेला गुणारत्ने इस मैच में मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एडम जंपा ने एलबीडब्लू आउट किया।

