भारत ने मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हरा दिया है। मैच के पांचवें दिन पहले ही घंटे में आर अश्विन की फिरकी से भारत ने इंग्लैंड को 195 रन पर समेट दिया। अश्विन ने दूसरी पारी में 55 रन देकर 6 विकेट लिए। इस मैच मेंं उन्होंने कुल 12 विकेट निकाले। पांचवें दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 182 रन से की। लेकिन अश्विन ने आधे घंटे के खेल में ही बाकी बचे 4 विकेट निकाल लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली(235 ) के दोहरे शतक, मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) के शतक की बदौलत 631 रन बनाए। उसे पहली पारी के आधार पर 231 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हो गई थी।
भारत ने इससे पहले कोहली (235) और जयंत (104) के बीच आठवें विकेट के लिये 241 रन की रिकार्ड साझेदारी से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर है। कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी में 340 गेंदें खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया। जयंत नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल 15वें बल्लेबाज बने। उन्होंने 204 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाये।
इंग्लैंड पहले ही इन दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बैकफुट पर चला गया था। ऐसे में दूसरी पारी में भी उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने चाय के विश्राम से पहले ही पहली पारी में शतक जड़ने वाले कीटन जेनिंग्स (शून्य), कप्तान एलिस्टेयर कुक (18) और मोईन अली (शून्य) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया। कुक का विकेट जडेजा का टेस्ट मैचों में 100वां विकेट था। रूट और बेयरस्टॉ ने चौथे विकेट के लिये 92 रन जोड़कर इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारने का बीड़ा उठाया लेकिन यह साझेदारी टूटते ही फिर से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इंग्लैंड ने दिन के आखिरी तीन विकेट 41 रन के अंदर गंवाये।
मैच के ताजा अपडेट के लिए लाइव स्कोरबोर्ड यहां देखें
वीडियो: न्यूजीलैंड के कप्तान रॉस टेलर ने मैच के दौरान दी हिंदी में गाली, देख विराट कोहली की भी छूटी हंसी!
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]

