मैन आॅफ द मैच एंड्रयू टाइ और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी और फिर एरान फिंच (72) की दमदार पारी की बदौलत गुजरात लायंस टीम ने गुरुवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को सात विकेट के हरा दिया। यह बेंगलोर की लगातार दूसरी हार है। गुजरात ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पहले तो धाकड़ बल्लेबाजों से लैस रॉयल चैलेंजर्स 134 रनों पर रोका और फिर 13.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। फिंच के अलावा कप्तान सुरेश रैना ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। वह इस पारी के दौरान आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इशान किशन (16) ने शुरूआत तो तेज की लेकिन वह अपनी विस्फोटक शैली को अधिक देर तक जारी नहीं रख सके और सैमुएल बद्री की गेंद पर पगबाधा हो गए। उस समय कुल योग 18 रन था। इशान ने 11 गेदों पर चार चौके लगाए। इसके बाद 23 के कुल योग पर ब्रेंडन मैक्लम (3) भी चलते बने। उन्हें बद्री ने अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। कप्तान रैना और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली और ताबड़तोड़ रन बटोरे। फिंच ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
रैना संयम के साथ उनका साथ दे रहे थे। फिंच तेजी से लायंस की नैया पार लगाने के प्रयास में जुटे थे लेकिन पवन नेगी ने 115 के कुल योग पर फिंच को आउट कर लायंस को बड़ा झटका दिया। फिंच ने अपनी 72 रनों की पारी में 34 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के लगाए। फिंच और रैना के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी हुई। अब दारोमदार रैना पर था और उनका साथ देने विकेट पर आए थे रवींद्र जडेजा (नााद2), जिनके पास टी-20 का अच्छा-खासा अनुभव था। रैना ने अपनी जवाबदेही तय करते हुए ट्रेविस हेड द्वारा फेंके गए 14वें ओवर में लगातार दो चौके लगाते हुए अपन टीम की जीत तय की। रैना ने 30 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह लायंस को 37 गेंद शेष रहते एक बेहद अहम जीत मिली।
इस जीत ने लायंस को आठ टीमों की तालिका में छठे क्रम पर पहुंच दिया है। इस मैच से पहले वह आठवें क्रम पर था। लायंस ने आठ मैच खेले हैं और तीन जीते हैं। पांच में उसकी हार हुई है। दूसरी ओर, बेंगलोर की टीम की यह नौ मैचों में छठी हार है। बेंगलोर की टीम सातवें क्रम पर है। इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही बेंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान विराट कोहली (10) बासिल थम्पी की गेंद पर एरान फिंच के हाथों कैच आउट होकर 22 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। कोहली 13 गेदों का सामना कर एक छक्का लगा सके। लायंस की अनुशासित गेंदबाजी के आगे बेबस बेंगलोर टीम अपने घर में खेलते हुए 60 रनों पर पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी। क्रिस गेल (8), अब्राहम डिविलियर्स (5) और ट्राविस हेड (0) सस्ते में आउट हुए जबकि केदार जाधव ने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रनों की तेज पारी खेली।
गेल और हेड 22 के कुल योग पर ही आउट हुए। कोहली का विकेट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और गेल का विकेट पांचवें ओवर की पहली तथा हेड का विकेट दूसरी गेंद पर गिरा। इस तरह बेंगलोर ने चार गेंदों के अंतराल पर तीन विकेट गंवाए। इसके बाद जाधव और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 36 रन जोडे। जाधव 58 के कुल योग पर आउट हुए जबकि डिविलियर्स का विकेट 60 के कुल योग पर गिरा। इन दो अहम विकेट के गिरने में रवींद्र जडेजा का अहम किरदार रहा। जडेजा ने जहां जाधव को बोल्ड किया वहीं उन्होंने डिविलियर्स को रन आउट करते एक बड़े संकट को टाल दिया। इसके बाद मंदीप सिहं (8) और पवन नेगी (32) ने नुकसान की भरपाई की कोशिश शुरू की। नेगी ने खुलकर शाट्स खेले जबकि मंदीप ने संयम के साथ उनका साथ दिया।
दोनों की साझेदारी काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन 100 के कुल योग पर अंकित सोनी ने नेगी को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। नेगी और मंदीप ने छठे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 40 रन जोड़े। नेगी ने 19 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके लगाए। मंदीप कुछ खास नहीं कर सके। मंदीप का विकेट 110 रन के कुल योग पर गिरा। उससे पहले सैमुएल बद्री (3) को जडेजा ने चलता किया। मंदीप का विकेट एंड्रयू टाइ ने लिया। टाइ ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट झटके जबकि जडेजा ने चार ओवरों में 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की। मंदीप का विकेट 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा था और इसके बाद अंकित चौधरी (नाबाद 15) और श्रीनाथ अरविंद (9) ने सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 133 रनों तक पहुंचाया। अरविंद को 133 के कुल योग पर जेम्स फॉल्कनर ने आउट किया। युजवेंद्र चहल (1), 134 के कुल योग पर रन आउट हुए। अंकित ने 12 गेंदों पर एक चौका लगाया। अंकित ने अरविंद के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रनो जोड़े।
[matchcode-to-post id=”bcgs04272017183408″]
यहां पढ़ें LIVE IPL Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Lions Match Cricket Score, T20
10:57 PM: एरॉन फिंच 34 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। उन्हें पवन नेगी की गेंद पर एबी डीविलियर्स ने लपका।
10:36 PM: एरॉन फिंच अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात लायंस ने 9वें ओवर की समाप्ति पर दो विकेट गवांकर 81 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 66 गेंदों में 54 रन और बनाने हैं।
10:29 PM: एरॉन फिंच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। आठ ओवर की समाप्ति पर गुजरात ने 2 विकेट गवांकर 62 रन बना लिए हैं। फिंच 35 और रैना 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:16 PM: सैमुअल बद्री ने ब्रेंडन मैकलम को तीन रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एबी डीविलियर्स के हाथों कैच आउट करा कर गुजरात लायंस को दूसरा झटका दे दिया। उनके आउट होने के बाद एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। पांच ओवर की समाप्ति पर गुजरात लायंस ने 38 रन बना लिए हैं।
10:04 PM: सैमुअल ब्रदी ने इशान किशन को पगबाधा आउट कर गुजरात लायंस के पहले विकेट का पतन कर दिया। किशन 11 गेंदों में 4 चौाकों की मदद से 16 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने मैदान पर पाए हैं। तीन ओवर की समाप्ति पर गुजरात लायंस का स्कोर 19-1
9:56 PM: गुजरात लायंस ने पहले ओवर की समाप्ति पर 8 रन बना लिए हैं। इशान किशन और ब्रेंडन मैकलम ने गुजरात की पारी शुरू की है। सैमुअल बद्री ने आरसीबी के लिए पहला ओवर डाला।
9:33 PM: 19वें ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 130/8, अनिकेत चौधरी और श्रीनाथ अरविंद की जोड़ी क्रीज पर है। जेम्स फॉल्कनर आरसीबी की पारी का अंतिम ओवर डाल रहे हैं।
9:15 PM: 15 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 107 रन। सात विकेट गिर चुके हैं। श्रीनाथ अरविंद और मनदीप सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
8:51 PM: आरसीबी मुश्किल में, एबी डीविलियर्स को रवींद्र जडेजा ने डाइरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया। डीविलियर्स सिर्फ 5 रन बना सके। आरसीबी ने 10वें ओवर में 60 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिए हैं।
8:45 PM: रवींद्र जडेजा ने केदार जाधव को क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को तगड़ा झटका दे दिया है। केदार जाधव 18 गेंदों में चार चौकों ओर एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी का स्कोर 58-4
8:36 PM: रवींद्र जडेजा बेंगलूरु की पारी का 7वां ओवर डाल रहे हैं। केदार जाधव ने उनके ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। 7 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 45-3
8:34 PM: 6 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 35-3, केदार जाधव 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। एबी डीविलियर्स ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
8:32 PM: एबी डीविलियर्स और केदार जाधव की जोड़ी क्रीज पर है। एंड्रू टाई ने आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर की लगातार गेंदों पर क्रिस गेल और ट्रेविस हेड को चलता कर दिया।
8:20 PM: बेसिल थम्पी ने 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विराट कोहली को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा कर आरसीबी को पहला झटका दिया। चार ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 22-1
8:14 PM: क्रिस गेल ने चौके साथ नाथू सिंह के ओवर की समाप्ति की। आरसीबी का स्कोर तीन ओवर की समाप्ति के बाद 17 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर।
8:10 PM: विराट कोहली ने बेसिल थम्पी के ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग साइड में छक्का जड़ा। इस ओवर में कुल सात रन बने। दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद आसीबी का स्कोर 10 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर।
8:06 PM: बेसिल थम्पी बेंगलूरु की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हैं। बेसिल थम्पी ने गुजरात के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
8:05 PM: नाथू सिंह ने अपने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिया। क्रिस गेल और विराट कोहली ने एक-एक रन बल्ले से लिए और एक अतिरिक्त रन गया।
8:03 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। विराट कोहली और क्रिस गेल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। गुजरात लायंस के लिए नाथू सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। नाथू सिंह राजस्थान रणजी टीम के लिए खेलते हैं। आईपीएल में उनका यह पहला मैच है।
7:41 PM: गुजरात की गेंदबाजी आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई पर निर्भर है। टाई के अलावा युवा गेंदबाज बासिल थंपी ही एकमात्र गेंदबाजी हैं, जिन्होंने थोड़ा प्रभावित किया है। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अब तक गुजरात के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। गुजरात के लिए अब तक कप्तान रैना और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ही एक सकारात्मक पहलू रहे हैं। रैना ने आईपीएल-10 में अभी तक कुल 272 रन बनाए हैं तो वहीं मैक्कलम ने 264 रन बनाए हैं।
7:40 PM: बेंगलूरु की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए गुजरात पर उसका पलड़ा भारी है। मेजबान टीम के बल्लेबाज गुजरात के अनुभवहीन और बिखरी हुई गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, बेंगलोर के गेंदबाजों सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, टाइमल मिल्स और एडम मिलने को भी अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है।
#IPL Preview by @statanalyst: Match 31 – @RCBTweets vs @TheGujaratLions . Match starts at 8 PM IST today https://t.co/tnYLnhw4sA #RCBvGL pic.twitter.com/J1rCo2uA4n
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2017
टीमें :-
गुजरात लायंस: ब्रेंडन मैकलम, एरॉन फिंच, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, एंड्रू टाई, नाथू सिंह, बेसिल थम्पी, अंकित सेानी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु: क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, एबी डीविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, सैमुअल ब्रदी, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी।

