फाफ डु प्लेसिस ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका 10 विकेट खोकर 48 ओवर्स में 328 रन ही बना सकी। इस तरह चौथा वनडे दक्षिण अफ्रिका ने जीत लिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुप्लेसिस ने 185 रन बनाये लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी के रिकार्ड से केवल तीन रन से चूक गये। यह रिकार्ड अब भी गैरी कर्स्टन के नाम पर है जिन्होंने 1996 विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ रावलपिंडी में नाबाद 188 रन बनाये थे।

डुप्लेसिस ने अपनी पारी के दौरान क्विंटन डिकाक : 55 : के साथ दूसरे विकेट के लिये 87 गेंदों पर 100 रन और कप्तान एबी डिविलियर्स : 64 : के साथ तीसरे विकेट के लिये 122 गेंदों पर 137 रन की साझेदारी की। डुप्लेसिस का यह श्रृंखला में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने डरबन में दूसरे वनडे में 105 रन बनाये थे।

दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में हाशिम अमला : एक : का विकेट गंवा दिया लेकिन उनके स्थान पर क्रीज पर उतरे डुप्लेसिस ने अच्छी तरह से पारी को संवारा। वह पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 141 गेंदें खेली तथा 16 चौके और तीन छक्के लगाये। अंतिम ओवरों में फरहान बेहारडीन ने 20 गेंदों पर नाबाद 36 रन की तूफानी पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर सचित पातिराना और तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने दो . दो विकेट लिये।
दक्षिण अफ्रीका पहले ही श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

खेल की और ख़बरों के लिए क्लिक करें…