अपनी दमदार गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म के कारण खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगा। पुणे के लिए अब स्थिति करो या मरो जैसी है और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को प्लेआफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने के लिए अब हर मैच में बड़े अंतर से जीत से जीत दर्ज करनी होगी। पुणे ने अब दस मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है और वह छह अंक के साथ छठे स्थान पर है। दूसरी तरफ सनराइजर्स ने नौ मैचों में छह जीते हैं और वह 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। पुणे ने हालांकि इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में जीत दर्ज की थी।
पुणे की परेशानी कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से और बढ़ी है। केविन पीटरसन, फाफ डुप्लेसिस, स्टीवन स्मिथ और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। पाकिस्तान में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली टीम से जुड़ गए हैं लेकिन वह अब तक कोई अंतर पैदा नहीं कर पाए हैं। सुपरजाइंट्स के पास अच्छे गेंदबाजों की कमी है जो कि विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक सके। इस सत्र में उसका कोई भी गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 15 गेंदबाजों की सूची में नहीं है। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो अंजिक्य रहाणे ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 417 रन बनाये हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
Live cricket scorecard, IPL 2016, RPS vs SRH (click here)
LIVE UPDATES:
20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 137/8
10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 63/1
.@RPSupergiants boys are gearing – up for their game against @SunRisers #RPSvSRH #VIVOIPLhttps://t.co/zGBdsAi2Fr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2016
.@SunRisers boys are warming up ahead of their match against @RPSupergiants #RPSvSRH #VIVOIPLhttps://t.co/LXwfFP5Lk7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2016

