भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत ने 47 ओवर में 1 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मुरली विजय 64 और चेतेश्वर पुजारा 50 रन बनाकर खेल रहे थे। पहली पारी में मिली 35 रन की बढ़त के आधार पर मेजबान टीम ने कुल 215 रनों की बढ़त बना ली है और उसके नौ विकेट शेष हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच का तीसरा दिन रविंद्र जडेजा और अश्विन नाम रहा। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके हालांकि वे एक वक़्त हैट्रिक लेने से चूक गए। वहीं उनके साथी स्पिनर अश्विन ने भी चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।  भारतीय गेंदबाजों ने शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत की थी, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और बारिश के कारण अंतिम सत्र का खेल धुलने से पहले न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया था।

दूसरे दिन बारिश की बाधा:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला। जिसकी वजह से 36 ओवर का खेल नहीं हो सका था। निर्धारित समय से पहले ही टी-ब्रेक कर दिया गया था। लेकिन आखिरी समय तक बारिश नहीं रुकी और मैदान का अंतिम निरीक्षण करने के बाद फील्ड अंपायर ने बाकी ओवर का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। भारत की पहली पारी के 318 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन 47 ओवर में 1 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम अभी 166 रन पीछा था जबकि उसके नौ विकेट शेष थे।

मेहमान टीम को तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने पहला झटका दिया जब पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (31 गेंद में 21 रन) पगबाधा करार दिए गए। इससे पहले भारत ने पहले दिन के स्कोर 291 से आगे खेलना शुरू किया और 27 रन और जोड़कर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने बनाए। उनका स्कोर 65 रहा। इससे पहले गुरुवार (22 सितंबर) को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले तक भारत ने 90 ओवर में 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे।

Live India vs New Zealand, Kanpur Test day 3

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजी बेअसर नजर आई। तेज गेंदबाज बोल्ट ने 17 ओवर में 57 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर मिच सैंटनर ने भी तीन खिलाड़ियों को पवेलिन की राह दिखाई। पहले दिन भारत की ओर से सर्वाधिक रन मुरली विजय (170 गेंद में 65 रन) और चेतेश्वर पुजारा (109 गेंद में 62 रन) ने बनाए थे। वहीं अश्विन ने 40 और रोहित शर्मा व लोकेश राहुल ने क्रमशः 35, 32 रनों की पारी खेली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्‍टेडियम में 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच है।