गुजरात और हैदराबाद के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में आइपीएल 10 का 53वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने इस मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 69) और विजय शंकर (नाबाद 63) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह भी बना ली है। प्रवीण कुमार ने शिखर धवन (18) फॉकनर के हाथों कैच करवाकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसी ओवर में उन्होंने मोइसिस हेनरिक्स को विकेट के पीछे कार्तिक के हाथों कैच करवाकर हैदराबाद का दूसरा विकेट ले लिया। वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम के लिए बिना खतरे के प्लेऑफ में पहुंचने को यह मैच जीतना काफी जरूरी था। हैदराबाद की टीम ने इस मैच को जीतकर 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं, गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। उसके लिए यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर था।
इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात की पूरी 19.2 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। राशिद खान ने हैदराबाद की टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ड्वेन स्मिथ (54 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में इशान किशन (61) को नमन ओझा के हाथों और सुरेश रैना 02 को शिखर धवन के हाथों कैच करवाकर गुजरात की कमर तोड़ दी। अगले ही ओवर में राशिद खान ने दिनेश कार्तिक को शून्य पर हुडा के हाथों कैच करवाकर और तीन गेंदों बाद अरोन फिंच को बोल्ड करके गुजरात के शीर्षक्रम को तहस-नहस कर दिया। मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।
सिराज ने फिर से एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने जेम्स फॉकनर को 8 के स्कोर पर बोल्ड करके अगली ही गेंद पर प्रदीप सांगवान को भी 00 के स्कोर पर बोल्ड गुजरात को सातवां झटका दिया। इसके बाद सिद्धार्थ कौल ने अंकित सोनी को 00 पर बोल्ड कर आठवां विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 20वें ओवर में प्रवीण कुमार (01) और मुनफ पटेल को बोल्ड कर गुजरात की टीम को समेटने का काम किया। गुजरात की टीम में धवल कुलकर्णी और बासिल थंपी की जगह पर प्रवीण कुमार और मुनफ पटेल को टीम में लिया गया था। वहीं, हैदराबाद की टीम में युवराज की जगह दीपक हुडा को रखा गया था।
[matchcode-to-post id=”gssh05132017183430″]
यहां पढ़ें LIVE IPL Gujarat Lions vs Sunrisers Hyderabad Match Cricket Score, T20:
7:21 PM: सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर नाबाद 69 और विजय शंकर नाबाद 63 रन की पारियों की बदौलत गुजरात लायंस को 11 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराकर आईपीएल 10 के प्लेआॅफ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। गुजरात लायंस ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था।
7:15 PM: 17वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 142/2, हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 13 रन और बनाने हैं। विजय शंकर 52 और डेविड वॉर्नर 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
7:02 PM: डेविड वॉर्नर अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विजय शंकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 32 गेंदों में 30 रन और बनाने हैं।
6:54 PM: डेविड वॉर्नर एक और अर्धशतक लगाने के करीब हैं। वॉर्नर आईपीएल 10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आॅरेंज कैप उनके पास है। उनके बाद शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।
6:48 PM: हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 54 गेंदों में 69 रन बनाने हैं। डेविड वॉर्नर और विजय शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जारी है।
6:25 PM: छठे ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर और विजयशंकर की जोड़ी क्रीज पर है। गुजरात लायंस के लिए प्रवीण कुमार ने दोनों विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पहले शिखर धवन को 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जेम्स फॉल्कनर के हाथों कैच आउट कराया, इसके बाद मोइजेज़ आॅनरीकेज को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया।
5:41 PM: प्रवीण कुमार के रूप में गुजरात लायंस के 9वें विकेट का पतन हुआ। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया। प्रीवण कुमार सिर्फ एक रन बना सके। अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मुनफ पटेल का स्टंप उखाड़ दिया और इस तरह चार गेंद शेष रहते ही 154 रन के स्कोर पर गुजरात की पूरी टीम पवेलियन लौट गयी।
5:33 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर गुजरात लायंस का स्कोर 150/7, रवींद्र जडेजा और अंकित सोनी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 32 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
5:27 PM: मोहम्मद सिराज ने जेम्स फॉल्कनर को क्लीन बोल्ड कर गुजरात लायंस को छठा झटका दे दिया। फॉल्कनर 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगली ही गेंद पर उन्होंने प्रदीप सांगवान का विकेट उखाड़ कर गुजरात को सातवां झटका दे दिया। मैच में मोहम्मद सिराज ने अब तक चार विकेट चटकाए हैं।
5:20 PM: 16वें ओवर की समाप्ति पर गुजरात लायंस ने 5 विकेट गवांकर 134 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा और जेम्स फॉल्कनर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।
5:13 PM: राशिद खान ने एरॉन फिंच को 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर गुजरात के पांचवें विकेट का पतन किया। रवींद्र जडेजा और जेम्स फॉल्कनर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
5:07 PM: राशिद खान ने दिनेश कार्तिक को दीपक हूडा के हाथों कैच करा कर गुजरात लायंस को चौथा झटका दे दिया। गुजात लायंस ने 9 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवां दिए। एरॉन फिंच और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
5:05 PM: मोहम्मद सिराज ने गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना को शिखर धवन के हाथों कैच करा कर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलायी। रैना सिर्फ 2 रन बना सके। 13वें ओवर की समाप्ति पर गुजरात लायंस का स्कोर 120-3
5:03 PM: मोहम्मद सिराज ने इशान किशन को विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच आउट करा कर गुजरात लायंस के दूसरे विकेट का पतन किया। इशान किशन ने 40 गेंदों का समाना करते हुए 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
4:52 PM: इशान किशन के बाद ड्वेन स्मिथ ने भी अर्धशतक पूरा किया। उन्हें राशिद खान ने पगबाधा आउट कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलायी। स्मिथ ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। ग्यारहवें ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 111-1
4:43PM: राशिद खान अपना पहला ओवर डालते हुए। दूसरी बॉल पर ईशान ने छक्का लगाया। पांचवीं बॉल पर स्मिथ ने 70 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर से 17 रन।
4:37PM: नबी अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली गेंद डॉट। अगली दो बॉल पर सिंगल। इस ओवर से सिर्फ 3 रन बने।
4:33PM: सिद्दार्थ कौल सातवां ओवर डालते हुए। पांचवीं बॉल पर ईशान ने छक्का लगाया। अगली डिलीवरी वाइड। इस ओवर से 12 रन बने।
4:26PM: मोहम्मद नबी अपना दूसरा ओवर डालते हुए। इस ओवर में ड्वेन स्मिथ ने एक चौका और एक छक्का लगाया। गुजरात 61/0
4:22PM: मोहम्मद सिराज की दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों को ईशान किशन ने चौके के लिए भेजा। तीसरी बॉल पर सिंगल। पांचवीं बॉल पर ड्वेन स्मिथ ने चौका लगाया। इस ओवर से 13 रन बने।
4:19PM: मोहम्मद नबी चौथा ओवर डालते हुए। दूसरी बॉल पर एक रन। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। इस ओवर से सिर्फ दो रन बने।
4:15PM: सिद्धार्थ कौल तीसरा ओवर डालते हुए। तीसरी बॉल पर किशन ने शानदार 62 मीटर लंबा छक्का लगाया। लास्ट बॉल पर इस बल्लेबाज ने चौका लगाया।
4:10PM: मोहम्मद सिराज पारी का दूसरा ओवर डालते हुए। चौथी बॉल पर किशन ने शादार छक्का लगाया। आखिरी दो बॉल पर सिंगल।
4:05PM: गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ और ईशान किशन ओपनिंग के लिए मैदान पर। वहीं गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार करते हुए। पहली बॉल पर कोई रन नहीं।दूसरी बॉल पर स्मिथ ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। तीसरी ब़ल पर स्मिथ ने चौका लगाया। चौथी गेंद पर सिंगल। लास्ट बॉल पर ईशान ने चौका लगाया।
3:40PM: दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
गुजरात लायंस: ड्वेन स्मिथ, ईशान किशन, सुरेश रैना (कप्तान), एरोन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉक्नर, पैट कमिंस, अंकित सोनी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोजेस हैनरिक्स, दीपक हुडा, वी शंकर, मोहम्मद नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।
3:30PM: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

