किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस की टीमें आमने सामने हैं। गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब की शुरुआत बेहद अच्छी रही और दोनों ओपनर मुरली विजय और वोहरा ने तेजी से रन जोड़़े। एक समय में पंजाब की स्थिति काफी बेहतर दिख रही थी। 8 वें ओवर की दूसरी गेंद पर 78 रन के रन के कुल स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट वोहरा के रूप में गिरा इसके बाद पंजाब के तेजी से विकेट गिरे और 102 पर 4 विकेट हो गए। पांचवे विकेट के लिए रिद्धिमान साहा और स्टोइनिस  ने 55 रन की साझेदारी की। अंत में पंजाब 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई। पंजाब के तरफ से सबसे से ज्यादा 42 रन मुरली विजय ने बनाए। गुजरात की तरफ से ब्रावो ने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।

LIVE SCORECARD: KXIP vs Gujarat Lions (CLICK HERE)

Live Updates:

2 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 12/1

रैना और फिंच क्रीज पर

दूसरा ओवर फेंक रहे हैं मिशेल जॉनसन

1 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर 1/1

ब्रैंडन मैकुलम वापस, संदीप शर्मा को सफलता

गुजरात को पहला झटका

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात के ओपनर क्रीज पर

 

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 155/4

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 146/4

17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136/4

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 130/4

रिद्धिमान साहा और स्टोइनिस क्रीज पर

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 125/4

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 114/4

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 107/4

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 102/4

एक ओवर में दो विकेट गिरे।

ब्रावो ने लिया चौथा विकेट मिलर को किया वापस

ब्रावो ने मैक्सवेल को किया बोल्ड

ब्रावो करा रहे हैं ओवर

11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 98/2

जड़ेजा ने विजय को किया बोल्ड

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 87/1

मिलर आए हैं खेलने

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 82/1

वोहरा आउट जड़ेजा ने लिया विकेट, 23 गेंदो पर 38 रन बनाकर वोहरा आउट

आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 70/0

इस ओवर में 13 रन दर्ज

विजय 27 गेंदों पर 37 रन बना कर खेल रहे हैं वहीं वोहरा 20 गेंदों पर 31 रन बना कर खेल रहे हैं।

वोहरा ने जड़ा छक्का

सरबजीत लड्डा करा रहे है ओवर

सात ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 57/0

रविंद्र जड़ेजा के हाथों में है बॉल

छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 53/0

सरबजीत लड्डा को गेंदबाजी पर लगाया गया है।

पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 45/0

वोहरा के बल्ले से एक और चौका

वोहरा का ब्रॉवो ने कैच छोड़ा

फाकनर को पड़ा चौका, वोहरा के बाल्ले से रन

चार ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 31/0

विजय का एक और चौका

विजय ने जड़ा चौका

तीन ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 20/0

दूसरे ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 13/0

विजय ने जड़ा चौका

विजय ने जड़ा छक्का

प्रदीप सांगवान करा रहे हैं दूसरा ओवर

पहले ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 3/0

पहली पांच गेंदो पर दो रन

प्रवीण कुमार के हाथों में गेंद

मुरली विजय और मनन वोहरा दोनों ओपनर क्रीज पर

टीमें इस प्रकार हैं :

किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (कप्तान), कायले अबोट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जानसन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, अरमान जाफर, फरहान बेहारदीन, केसी करियप्पा, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, निखिल नायक, शारदुल ठाकुर।

गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ब्रैंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, एंड्रयू टाय, सरबजीत लड्डा, अक्षदीप नाथ, अमित मिश्रा, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी।

 

मोहाली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत रन 164 हैं।