इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 114 रन बना लिए हैं। कप्तान एलिस्टर कुक 46 और हसीब हमीद 62 रन बनाकर अविजित खेल रहे हैं। इससे पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में 488 रन बनाक आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 49 रन की बढ़त मिली। इस मुकाबले में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत है और उसके पास अब कुल 163 रन की बढ़त है। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 537 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन शतक जमाया था। भारत की तरफ से पहली पारी में शमी, अश्विन और उमेेश यादव ने दो-दो जबकि जडेजा ने तीन और अमित मिश्रा ने एक विकेट चटकाया था।
चौथे दिन भारत की शुरुआत खराब रही पहले ही सेशन में रहाणे (13) को स्पिनर अंसारी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद कोहली (40) भी रशीद की गेंद पर हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए। अश्विन और साहा ने अर्धशतकीय साझेदारी पर भारत की उम्मीदों को जगाया लेकिन मोइन अली ने साहा (35) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद अश्विन का साथ देने आए जडेजा (12) को रशीद ने हमीद के हाथों कैच आउट करा भारत को आठवां झटका दे दिया। राशिद ने उमेश यादव (05) को स्टोक्स को हाथों कैच आउट करा कर भारत का नौवां विकेट गिरा दिया। इसके बाद अश्विन ने शमी के साथ भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उनके इस मिशन पर ब्रेक लगाया मोइन अली ने। आर अश्विन को मोइन अली ने 70 रन के स्कोर पर आउट किया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने चार विकेट पर 319 रन बनाए लिए थे। तीसरे दिन के खेल का आकर्षण पुजारा (124) और विजय (126) के शतक रहे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 209 रन जोड़कर इंग्लैंड को सुबह दूसरे ओवर में गौतम गंभीर (29) के रूप में मिली सफलता का फायदा नहीं उठाने दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत इंग्लैंड से 218 रन पीछे था। पुजारा ने तीसरे सत्र में आउट होने से पहले अपनी पारी में 206 गेंदें खेली तथा 17 चौके लगाए जबकि विजय दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले पवेलियन लौटे। उनकी 301 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं।
लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें
वीडियो: “जब तक सीमापार आतंकवाद खत्म नहीं होता, पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे”: गौतम गंभीर