भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले दिन स्टंप के समय आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 23 और मैट रेनशॉ 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई। भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लयॉन ने 8 विकेट झटके। भारत की तरफ से ओपनर लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
मैच के पहले सत्र में तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 56 टेस्ट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अभिनव मुकुंद (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया। भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा। पुजारा 17 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने। आउट होने से पहले पुजारा ने राहुल के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इसके बाद लॉयन ने विराट कोहली (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया। अजिंक्य रहाणे (17) ने लॉयन की गेंद पर आॅस्ट्रेलिया को अपना विकेट तोहफे में दे दिया। नाथन लॉयन की गेंद को आगे निकल कर खेलने के चक्कर में रहाणे गेंद को मिस कर बैठे और मैथ्यू वेड ने स्टंपिंग करने में कोई गलती नहीं की। रहाणे के रूप में भारत को चौथा झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेल रहे करूण नायर (26) भी रहाणे जैसी गलती कर बैठे और ओ कीफी की गेंद पर आगे बढ़े और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। अश्विन को लॉयन ने अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें 7 रन पर वार्नर के हाथों कैच आउट करवाया। लॉयन ने रिद्धिमान साहा को अपना पांचवां शिकार बनाया और उन्हें महज एक रन पर स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा भी महज 03 रन बनाकर लॉयन का शिकार बने। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जडेजा का कैच पकड़ा। इसके बाद नाकन लॉयन ने 90 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल को अपना शिकार बनाकर भारत के नौवें विकेट का पतन किया। अगली ही गेंद पर लॉयन ने ईशांत शर्मा को भी कैच आउट कराकर भारत की पारी 189 रन पर समेट दी।
भारत की टीम: के एल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर अश्विन, श्रद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैट रेनशाह, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, स्वान मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मेथ्यू वेड, मिशेल स्टॉर्क, स्टीन ओ केफी, नाथन लेयोन, लोश हेजलवुड

