मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास के पहले दिन स्टंप के समय कंगारू टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। मैच में भारत ए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ की जोड़ी ने कंगारू टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके दिए। डेविड वार्नर ने 25 और रेनशॉ ने 11 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को सैनी ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ए को कोई विकेट नहीं लेने दिया। दोनों ने पहले दिन जमकर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और रिटायरहर्ट होकर पैवेलियन लौटे। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 और शॉन मॉर्श ने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 8.4 ओवर में ही लग गया। ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर (25) को नवदीप सैनी की बॉल पर विकेट के पीछे इशान किशन ने कैच कर लिया।
इसके बाद 14.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हुए। मेहमान टीम को दूसरा झटका भी सैनी ने ही दिया। उन्होंने 16.1 ओवर में मैथ्यू रेनशॉ (11) को इशांत किशन के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था। ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 27.2 ओवर में पूरे हुए। वहीं 39.6 ओवर में टीम का स्कोर 150/2 रन था। मेहमान टीम के 200 रन 54.4 ओवर में पूरे हुए। इसके बाद 67.5 ओवर्स में 250 रन पूरे हुए। 79.3 ओवर में स्कोर 301 रन हो गया। हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। 80.4 ओवर में उनकी बॉल पर पीटर हैंड्सकोंब (45) पांचाल को कैच दे बैठे।
भारत ए की ओर से पहले दिन नवदीप सैनी सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 12.4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने 17 ओवर में 64 रन देकर एक विकेट झटका। भारत ए के लिए पहले दिन सात बॉलर ने गेंदबाजी की, लेकिन इन दो को छोड़ किसी बॉलर को विकेट नहीं मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान) , डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, जे.बर्ड, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकीफे, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।
भारत ‘ए’ : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कृष्णप्पा गोथम, अशोक डिंडा, एस.नदीम और नवदीप सैनी।
