भारत ने न्यूजीलैंड को मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। विराट कोहली के 26वें वनडे शतक और कप्तान धोनी की 80 रनों की पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 10 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मात दी। हालांकि, मैच में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और दोनो सलामी बल्लेबाज बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। रहाणे ने 5 रन और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान धोनी ने बल्लेबाजी क्रम में खुद को प्रमोट किया और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 41 रन पर दो विकेट से 192 रन तक पहुंचाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभायी। इस दौरान विराट कोहली को रॉस टेलर ने जीवनदान भी दिया।
इस मैच में धोनी ने अपने वनडे करियर का 9000 रन भी पूरे किए। उन्होंने इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज होने का मुकाम भी हासिल किया। धोनी ने इस मैच में तीन छक्के लगाए और वनडे में अपने छक्कों के ओकड़ें को 196 पहुंचाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। तेंदुलकर ने वनडे में 195 छक्के लगाए हैं। मनीष पांडेय ने भारत को चौका लगाकर जीत दिलायी। वो 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने 49.4 ओवर में दस विकेट पर 285 रन बनाए। भारत को मैच जीतने के लिए 286 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिलाई। उन्होंने ओपनर मार्टिन गप्टिल को 27 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान केन विलियमसन को पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 22 रन बनाए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रॉस टेलर को अमित मिश्रा ने विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया। उन्होंने 44 रन बनाए। कोरी एंडरसन को केदार जाधव ने अपना दूसरा शिकार बनाया। एंडरसन 6 रन बनाकर रहाणे के हाथों कैच आउट हुए। ल्युक रॉन्की को अमित मिश्रा ने अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें भी धौनी के हाथों स्टंप आउट करवाया। रॉन्की ने एक रन बनाए। केदार जाधव ने लाथम को अपना तीसरा शिकार बनाया। लाथम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 61 रन बनाकर कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने उनका कैच पकड़ा। जसप्रीत बुमराह ने सैंटनर को 7 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। साउथी को उमेश यादव ने 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। नीशम ने टीम के लिए तेज 57 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का अंत उमेश यादव ने किया।
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने ट्रेंट बोल्ट को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम ने मैट हेनरी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। मैट हेनरी 37 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए केदार जाधव ने 5 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। उमेश यादव महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 10 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट लिया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में दो स्टम्पिंग किया और वह 150 स्टम्पिंग करने वाले दुनिया के इकलौते विकेट कीपर बन गए हैं।
रॉस टेलर ने दी गाली तो हंस पड़े विराट कोहली:
[jwplayer 5KAYHIwD-gkfBj45V]
मोहाली में कोहली और धोनी: यहां तीन साल पहले खेले गए अंतिम वनडे में धोनी ने नाबाद 139 रन बनाए थे लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गयी थी। इसके बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ा है। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ विराट कोहली से फिर से इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जो पिछले मैच में ल्यूक रोंकी की गेंद पर नौ रन पर आउट हो गए थे। कोहली ने इस मैदान पर 27 मार्च को अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंद में 82 रन की पारी खेली थी और अकेले दम पर भारत को विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचाया था।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव और मंदीप सिंह।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, ल्यूक रोंकी (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, जिम्मी नीशाम, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, एंटन डेवसिच, डग ब्रेसवेल, मैट हैनरी और बीजे वाटलिंग।
लाइव अपडेट्स भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, पीसीए स्टेडियम मोहाली:
Live Updates
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा अर्द्धशतक भी लगाए हैं। मध्यक्रम के न चलने की स्थिति में लैथम को पिच पर टिककर खेलना होगा।
भारतीय टीम पर नजर डालें तो नजरें केदार जाधव पर होंगे। उन्हें पार्ट-टाइम गेंदबाज की नई भूमिका सौंपी गई है मगर उन्होंने दोनों मैचों में विकेट लिए। उसके बाद उन्होंने कोटला के मैदान पर 37 गेंदों में 41 रना की पारी खेली, जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अगर जाधव को पांड्या के साथ मिलकर फिनिशर में तब्दील किया जाए तो वह सीरीज की खोज साबित हो सकते हैं।
