विशाखापत्तनम के वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ती तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। भारत की इंग्लैंड पर कुल बढ़त 298 रन की हो गई है और अभी उसके सात विकेट आउट होने बाकी हैं। कप्तान विराट कोहली पहली पारी में 167 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
इससे पहले तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी 255 रनों सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त ले ली। दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रन के स्कोर पर मुरली विजय और केएल राहुल को वापस पवेलियन की राह दिखा दी। चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और जेम्स ऐडरसन की गेंद पर महज एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रहाणे के साथ मिलकर कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के स्कोर को 98 रन तक पहुंचाया। कोहली ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जमाया।
इससे पहले शनिवार को आॅफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 255 रनों पर ऑलआउट कर दिया। तीसरे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। हालांकि, पहले सेशन में बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर दमदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम का कड़ा इम्तिहान लिया। लेकिन उमेश यादव ने जॉनी बेयरस्टो (53) को बोल्ड कर टीम इंडिया को छठी सफलता दिला दी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।
टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने 67 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। अश्विन ने 22वीं बार पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट से की। टीम का छठवां विकेट और दिन का पहला विकेट बेयरेस्टो के रूप में गिरा। उमेश यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। सातवां विकेट आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को आउट कर लिया, स्टोक्स ने 70 रन बनाए। आठवें विकेट के रूप में 4 रन बनाकर खेल रहे जफ़र अंसारी को रवीन्द्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नौवां और दसवां विकेट अश्विन के खाते में गया। अश्विन ने पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और अगले ही गेंद पर जेम्स एंडरसन को चलता किया।
At Stumps on Day 3, India 98/3 and lead England by 298 runs. @imVkohli batting on 56 & @ajinkyarahane88 on 22. @Paytm Test Cricket. #IndvEng pic.twitter.com/6VErhzC8ZT
— BCCI (@BCCI) November 19, 2016
लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए क्लिक करें
Captain @imVkohli follows up his century (167) in 1st inns, with a half-century in 2nd as India build lead. @Paytm Test cricket #INDvENG pic.twitter.com/dvGC1kcnmt
— BCCI (@BCCI) November 19, 2016