आईसीसी विश्व कप टी20 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जीत के लिए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17.1 ओवर में तीन विकेट जरूरी रन हासिल कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे।
LIVE SCORECARD देखने के लिए क्लिक करें
LIVE UPDATES:
-इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं।
-इंग्लैंड ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं।
-इंग्लैंड ने 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं।
…………………………………..
-20 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 153 रन/8 विकेट के नुकसान पर।
-14 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 111 रन/चार विकेट के नुकसान पर।
-रोज टेलर बल्लेबाजी के लिए उतरे
-न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, मुनरो 46 रन बनाकर आउट
-कोरी अंडरसन 00 और मुनरो 38 रन बनाकर खेल रहे हैं
-11 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 92 रन/ दो विकेट के नुकसान पर।
-विलियमसन 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोइन अली ने कैच आउट कराया
-विलियमसन 31 और मुनरो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं
-10 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 89 रन/ एक विकेट के नुकसान पर।
-विलियमसन 25 और मुनरो 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
-8 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 66 रन/ एक विकेट के नुकसान पर।
-विलियमसन 17 और मुनरो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं
-7 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 55 रन/ एक विकेट के नुकसान पर।
-विलियमसन 14 और मुनरो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं
-5 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 38 रन/ एक विकेट के नुकसान पर।
-तीन ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 23 रन/ एक विकेट के नुकसान पर।
-एक ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 11 रन बिना किसी नुकसान के।
-केन विलियमसन और मािर्टन गुप्टिल क्रीज पर। विली कर रहे गेंदबाजी।
-न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोलस और नाथन मैक्कुलम की जगह गुप्टिल और एडम मिलने को जगह दी है।
-इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला।
-इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
-केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड के पास प्रभावी कप्तान है जो हालात से सामंजस्य बैठाने और स्थिति की जरूरत के मुताबिक बदलाव करने को तैयार हैं और यही कारण है कि टीम अपने सभी ग्रुप मैच जीतने में सफल रही। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने प्रभावी प्रदर्शन किया है और उनकी 83 रन की पारी की बदौलत टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 230 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक जड़ा जबकि क्रिस जोर्डन और बेन स्टोक्स ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है।
-न्यूजीलैंड के हीरो हालांकि बायें हाथ के स्पिनर सेंटनर और लेग स्पिनर सोढ़ी रहे हैं। सेंटनर ने 15 ओवर में 86 रन खर्च करके अब तक नौ विकेट हासिल किए हैं जबकि सोढ़ी ने 15.4 ओवर में सिर्फ 78 रन खर्च करके आठ विकेट चटकाए हैं। ऑलराउंडर ग्रांट इलियट और बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भी क्रमश: तीन और चार विकेट हासिल करके अच्छा सहयोग दिया है जिससे टीम चार मैचों में से तीन बार प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑल आउट करने में सफल रही है।
-न्यूजीलैंड ने चार अलग अलग मैदानों पर जीत दर्ज की है। नागपुर की स्पिन की अनुकूल पिच पर उसने भारत को 47 रन से हराया जबकि धर्मशाला में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से शिकस्त दी। मोहाली में बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पाकिस्तान को 22 रन से हराने के बाद न्यूजीलैंड ने कोलकाता में बांग्लादेश को 75 रन से रौंदा।
-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी जैसे दो शीर्ष तेज गेंदबाजों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम के पास ऑफ स्पिनर नाथन मैकुलम भी हैं और इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन और मोईन अली की मौजूदगी को देखते हुए कप्तान विलियमसन उन्हें एक और मौका दे सकते हैं।
-न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हालांकि उसकी चिंता है। टीम अब तक सिर्फ एक बार 150 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही है और वह भी खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के खिलाफ। इसके अलावा अब तक सिर्फ गुप्टिल (125 रन) की टीम की ओर से 100 से अधिक रन जुटा पाए हैं। इंग्लैंड ने फिरोजशाह कोटला पर दो मैच खेले हैं और उसे सेमीफाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।
-वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी प्रभावी रही लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा जबकि श्रीलंका के खिलाफ बटलर ने तूफानी पारी खेलकर उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिनर आदिल रशीद और मोईन अली ने टीम को जीत दिलाई जबकि श्रीलंका के खिलाफ डेथ ओवरों में जोर्डन और स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में टीम को रूट के अलावा एलेक्स हेल्स, स्टोक्स, बटलर और कप्तान मोर्गन जैसे खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी।
-टीमें इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्ट%A