वेस्टडइंडीज टी20 का नया बादशाह बन गया है। आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 के फाइनल में रविवार रात ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक चला। आखिरी छह गेंदों पर 19 रन चाहिए थे और वेस्टइंडीज के छह विकेट गिर चुके थे। क्रीज पर सैमुअल्स और कार्लोस ब्रेथवेट थे। सैमुअल्स 85 रन बनाकर जम चुके थे, लेकिन आखिरी ओवर का सामना ब्रेथवेट ने किया। ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़े और इंग्लैंड से मैच 4 विकेट छीन लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 156 रनों का लक्ष्य दिया।
Read Also: वर्ल्ड टी20 फाइनल के पांच मौके जब मुंह से निकल गया, ओएमजी, अब क्या होगा
बता दें कि वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है।
Read Also: वेस्ट इंडीज बना वर्ल्ड क्रिकेट का नया शहंशाह, तीन महीने में जीते तीन वर्ल्ड कप
Live Cricket Scorecard: England vs West Indies Cricket
Live England vs West Indies Cricket Updates:
ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर इंग्लैंड से छीनी जीत, वेस्ट इंडीज फिर बना वर्ल्ड चैंपियन।
चौथी गेंद पर भी ब्रेथवेट ने छक्का मारकर जीत दर्ज कराई।
तीसरी गेंद पर भी छक्का। अब चाहिए तीन गेंद पर एक रन।
दूसरी गेंद पर भी लगा छक्का। अब चाहिए चार गेंदों पर 7 रन।
अब पांच गेंद पर चाहिए 13 रन।
पहली गेंद पर ब्रेथवेट ने फ्लिक से छकका मारा ।
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 6 गेंद पर चाहिए 19 रन। सैमुअल्स 85 जबकि ब्रेथवेट 10 रन बनाकर क्रीज पर।
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं।
पांचवीं गेंद पर ब्रेथवेट ने एक रन लिया।
चौथी गेंद पर सैमुअल्स ने एक रन लिया।
तीसरी गेंद पर ब्रेथवेट ने एक रन लिया।
दूसरी गेंद पर सैमुअल्स ने एक रन लिया।
19वें ओवर की पहली गेंद पर सैमुअल्स ने जड़ा चौका।
दो ओवर बाकी। 12 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत। वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट और सैमुल्स क्रीज पर।
18 गेंदों पर चाहिए 38 रन। सैमुअल्स 76 जबकि ब्रेथवेट एक रन बनाकर क्रीज पर।
17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 118 रन 6 विकेट के नुकसान पर।
16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज के 111 रन छह विकेट के नुकसान पर।
16 वें ओवर में सैमी 2 रन और रसेल 1 रन बनाकर आउट, वेस्ट इंडीज की हालत पतली।
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 104/4
सैमुएल्स ने जड़ा एक औऱ छक्का
सैमुएल्स ने जड़ा छक्का
32 गेंदों पर 64 रन चाहिए वेस्टइंडीज को
सैमुएल्स ने जड़ा चौका
14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 86/4
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा
सैमुएल्स ने 50 रन पूरे किए
37 गेंदों पर 70 रन चाहिए वेस्टइंडीज को
ब्रावो ने जड़ा छक्का
13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 76/3
46 गेंदों पर 87 रन चाहिए वेस्टइंडीज को
12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 67/3
11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 62/3
55 गेंदों पर 95 रन चाहिए वेस्टइंडीज को
पहली गेंद पर जड़ा चौका
स्टोक्स करा रहे हैं ओवर
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 54/3
10वां ओवर राशिद करा रहे हैं
9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 50/3
सैमुएल्स ने जड़ा चौका
8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 43/3
रशीद करा रहे हैं ओवर
7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 39/3
80 गेंदों पर 118 रन चाहिए वेस्ट इंडीज को
वेस्ट इंडीज को चौथा नहीं गिरा, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया
6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 37/3
सैमुएल्स ने एक और चौका जड़ा
एक और चौका
सैमुएल्स ने जड़ा चौका
5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 21/3
4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 18/3
3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 13/3
विली ने लिया तीसरा विकेट, सिमंस आउट
2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 10/2
गेर आउट, रूट ने दूसरा विकेट लिया
वेस्ट इंडीज का पहला वकेट, चार्ल्स आउट
1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0
वेस्ट इंडीज के ओपनर क्रीज पर
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के जीतने के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया
20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 155/9
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 145/9
18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 138/8
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131/7
16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 117/7
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/7
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 106/4
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 103/4
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 89/4
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/3
बटलर ने एक और छक्का
बटलर ने जड़ा छक्का, बेन करा रहे हैं ओवर
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 67/3
रसेल की गेंद पर रूट ने जड़ा चौका
9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 57/3
बटलर ने जड़ा छक्का
सिंगल से काम चला रहा है इंग्लैंड
सुलेमन केन करा रहे हैं ओवर
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 47/3
इस ओवर की तीन गेंदों पर 5 रन
ब्रैथवेट करा रहे हैं ओवर
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 40/3
रूट ने जड़ा चौका
बद्री करा रहे ओवर
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/3
रूट-बटलर क्रीज पर
रसैल की बेहतरीन फिल्डिंग के चलते चौका बचा
ब्रावो करा रहे हैं ओवर
बटलर ने जड़ा चौका
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/3
इग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
बद्री करा रहे हैं ओवर
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 19/2
मोर्गन ने जड़ा चौका
रूट ने जड़ा चौका, बेन करा रहे हैं ओवर
3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9/2
बद्री करा रहे हैं ओवर
कप्तान मोर्गन क्रीज पर
दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8/2
इंग्लैंड को दूसरा झटका, वेल्स आउट
दूसरा ओवर रसेल करा रहे हैं।
पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/1
रूट ने जड़ा चौका
दूसरी गेंद पर रॉय बोल्ड, बद्री ने लिया विकेट
पहली बॉल पर अपील
हेल्स और रॉय क्रीज पर
आयू के हिसाब से वेस्ट इंडीज की टीम सबसे बुजुर्ग और इंग्लैंड की टीम सबसे युवा है।
इंग्लैंड के ओपनर मैदान पर उतर रहे हैं।
इंग्लैंड का राष्ट्रगान और वेस्ट इंडीज के क्रिकेट गान के लिए दोनों टीमें मैदान पर
कुछ ही देर में इंग्लैंड को ओपनर क्रीज पर उतरेंगे।
डेरेन सैमी लगातार 10वीं बार टॉस जीते हैं।
दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
पहले गेंदबाजी करने का फैसला
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता
टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: डेरेन सैमी (कप्तान), जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, लेंडल सिमंस, आंद्रे रसेल, दिनेश रामदीन, ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, जेसन होल्डर, जिरोम टेलर, एविन लुईस और एश्ले नर्स।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन :कप्तान:, जेसन राय, जेम्स विन्स, एलेक्स हेल्स, जो रूट, मोईन अली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, रीसी टोप्ले, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद और लियाम डासन।
It’s Chris vs Chris! Will @CJordan be able to contain the ‘@henrygayle storm’ in tonight’s #WT20 final? #ENGvWIpic.twitter.com/it6vhZ4CPL
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 3, 2016
One of these teams will lift the #WT20 for the 2nd time! Who will it be? Find out on Star Sports! #ENGvsWIhttps://t.co/UlhXdNLnOC
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 31, 2016