England vs West Indies: साउथ टैम्पन के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए विश्व कप 2019 के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक जड़ा। जो रूट ने टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 100 रनों की पारी खेली। 213 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो को 45 के स्कोर पर शेनन ग्रैबियल ने पवेलियन भेजा।
इससे पहले इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में 212 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को तीसरे ओवर में ही इविन लुईस के रूप में बड़ा झटका लगा। लुईस को दो के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर पवेलियन भेजने का काम किया।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद गेल और होप ने पचास रनों की साझेदारी की। इसके बाद 36 के स्कोर पर गेल को प्लंकेट ने तो वहीं शाई होप को 11 रन पर मार्क वुड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद निकोलस पूरन और शेयरमेन हेटमायर ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। जो रूट ने 39 के स्कोर पर हेटमायर को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई।
England vs West Indies LIVE Score, CWC 2019 Eng vs WI Live Cricket Score Online
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 19वें मैच में में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के दिए गए 213 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 33.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
शेनन ग्रैबियल ने वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। क्रिस वोक्स को 40 के स्कोर शेनन ग्रैबियल ने फैबियन एलन के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच जो रूट ने इस वर्ल्ड कप का अपना दूसरा शतक पूरा किया।
खेल महज अब औपचारिकता रह गई है, इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 23 रनों की जरूरत है। वहीं रूट को अपना शतक पूरा करने के लिए 8 रन चाहिए।
जो रूट ने क्रिस गेल की पहली गेंद पर चौका जड़ा। रूट अपने शतक से सिर्फ 12 रन दूर है और उनकी कोशिश यहां वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाने की होगी।
क्रिस वोक्स और जो रूट के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। इंग्लैंड को जीत के लिए यहां से 53 रनों की जरूरत।
इंग्लैंड की तरफ से एक विकेट आउट होने के बाद जो रूट और क्रिस वोक्स क्रीज पर जम चुके हैं, जो रूट शतक की ओर बढ़ रहे हैं , वहीं क्रिस वोक्स भी उनका सही साथ निभा रहे हैं, दोनों ने मिलकर 51 रन की साझेदारी कर ली है 45 गेंद में ।
ओपनिंग करने आए जो रूट ने छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वनडे करियर का यह 32वां अर्धशतक है, रूट ने 50 गेंदों में 50 रन पूरा किया।
शेनन ग्रैबियल ने जॉनी बेयरस्टो को 45 के स्कोर पर कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों कैच आउट करा वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। बेयरस्टो 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
वेस्ट इंडीज का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था और आज भी यहां से विडिंज का वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है।
शेनन ग्रैबियल, शेल्डन कॉटरेल और ओशन थॉमस की गेंदबाजी आज बेहद साधारण नजर आ रही है। वहीं कप्तान जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 53 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रूट 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46 रन हो गया है बिना विकेट गंवाए, जो रूट और बेयरस्टो मैदान पर हैं। सालमी जोड़ी ही मैदान पर मौजूद है।
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी इस मैच को 10 विकेट से जीतकर रन रेट को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। वहीं विडिंज की कोशिश अधिक से अधिक विकेट झटकने का प्रयास करेंगे।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। वहीं विंडिज की कोशिश शुरुआती ओवर में अधिक से अधिक विकेट झटकना चाहेगी।
इंग्लैंड का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है। उसके शीर्ष 7 बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का पांसा पलटने का माद्दा रखते हैं। इंग्लैंड इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना चाहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम महज 212 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ब्रेथवेट 21 गेंदों में 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे इस दौरान उनके बल्ले से एक जोरदार छक्का भी निकला। ब्रेथवेट संभलकर खेलने की कोशिश कर ही रहे थे कि आर्चर ने उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया।
वेस्टइंडीज के लिए यहां से पूरे पचास ओवर खेलना भी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। कार्लोस ब्रैथवेट बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा है।
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बटलर ने पूरन को लेकर कट बिहाइंट की अपील की। अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने रिव्यू लिया और पूरन आउट दिए गए।
आंद्रे रसेल एक और छक्का जड़ने के प्रयास में कैच आउट हो गए। रसेल 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। रसेल के बाद ब्रेथवेट बल्लेबाजी करने आए हैं।
आदिल राशिद की गेंद पर क्रिस वोक्स ने आंद्र रसेल का कैच छोड़ा। रसेल ने इस बात का फायदा उठाते हुए अंतिम की तीन गेंदों में दो छक्के जड़ दिए।
पारी का 27वां ओवर जो रूट लेकर आए। पहली गेंद पर पूरन कैच आउट हुए, लेकिन गेंद बल्ले पर लगने से पहले बटलर का हाथ स्टंप से जा टकराया। जिस वजह से पूरन को आउट करार नहीं दिया गया।
इंग्लैंड के गेंदबाज पूरन और हेटमायर के बीच पनप रही साझेदारी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। प्लंकेट के बाद अब स्टोक्स और राशिद विडिंज के गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।
पूरन की तरह अब हेटमायर भी तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। हेटमायर ने बेन स्टोक्स की लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ने का काम किया।
लियाम प्लंकेट की गेंद पर पूरन ने शानदार चौका जड़ा। निकोलस पूरन और हेटमायर की कोशिश यहां से टीम को 150 के पार ले जाने की होगी। इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास लगातार रन बनाने की काबिलियत है।
वेस्टइंडीज की टीम को एक साझेदारी की जरूरत है। 78 रन पर तीन विकेट का नुकसान हो चुका है और टीम के पास सात विकेट मौजूद हैं। बड़ी साझेदारी से स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचेगा।
क्रिस गेल, इविन लुईस और शाई होप एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विंडिज 60 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा बैठी।
लियाम प्लंकेट ने क्रिस गेल का विकेट झटककर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया है। गेल 41 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में क्रिस गेल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल 34 पारियों में 1627 रन बना चुके हैं। इससे पहले संगाकारा के नाम 41 पारियों में 1625 रनों का रिकॉर्ड दर्ज था।
शुरुआती दस ओवर का खेल हो चुका है। वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। पहले पावर प्ले के दौरान दोनों टीमों की शुरुआत एक जैसी रही।
क्रिस गेल अब धीरे-धीरे लय में लौट रहे हैं। 27 गेंदों में 32 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे गेल वोक्स की लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा।
क्रिस गेल और शाई होप यहां एक साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे। इसी बीच मार्क वुड ने क्रिस गेल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
क्रिस वोक्स ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर इविन लुईस को क्लीन बोल्ड कर दिया। लुईस 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस वर्ल्ड कप में लुईस का बल्ला शांत ही रहा है।
क्रिस वोक्स के बाद जोफ्रा ऑर्चर गेंदबाजी करने आए हैं। जोफ्रा आर्चर की तीसरी गेंद पर इविन लुईस ने अपना और टीम का खाता आर्चर ने इस ओवर में दो रन खर्चे।
क्रिस वोक्स इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं। 6 पारियों में अब तक वोक्स ने गेल को 2 बार आउट किया। पहले ओवर से कोई रन नहीं।
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
क्रिस गेल और इविन लुईस वेस्टइंडीज को बेहतर शुरुआत देना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज की कोशिश शुरुआती ओवर में संभलकर खेलने की होगी।
इंग्लैंड के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की कोशिश शुरुआती ओवर में अधिक से अधिक विकेट झटकने की होगी।