कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 75 रनो से मात दे दी। पहले खेलेत हुए न्यूजीलैंड ने 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड लीग मैचों में अजय रही है और सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं बांग्लादेश लीग मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाया।

Live Cricket Scorecard of Bangladesh vs New Zealand जानने के लिए क्लिक करें

Live Cricket Updates:

बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट 70 रन ही बना सका।

10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 43/5

न्यीजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

– 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 91/2

-न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, विलियमसन आउट (32 गेंदों पर 42 रन)

-ओवर की तीसीरी गेंद पर विलियमसन ने जड़ा चौका

-पहली दो गेंदों पर एक रन दर्ज, विलियमसन 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं

-मुस्ताफिजुर करा रहे हैं नौवा ओवर

– आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 52/1

-इस ओवर में कुल 8 रन दर्ज

-आठवें ओवर की पहली चार गेंदों पर चार रन दर्ज

– सात ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/1

-इस ओवर में 5 रन दर्ज

-शुवागता करा रहे हैं सातवां ओवर

-पावर प्ले समा्प्त

– छह ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 39/1

-चौथी गेंद पर 1 रन दर्ज

-विलियमसन 19 गेंदों पर 28 रन बना कर खेल रहे हैं

-अल अमीन करा रहे हैं छठा ओवर

– पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/1

-इस ओवर में एक चौके और एख छक्के की मदद से न्यूजीलैंड ने बनाए 10 रन

-चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 25/1

-हैनरी निकल्स आउट

-मुस्ताफिजुर करा रहे हैं चौथा ओवर

-तीन ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 23/0

-10 गेंदों पर 17 रन बना कर खेल रहे हैं विलियमसन

-पहली गेंद पर जड़ौ चौका

-शाकिब अल  हसन के हाथों में बॉल

-दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15/0

-तीसरा गेंद पर जड़ा चौका

-पहले ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 9/0

-आखिरी गेंद पर चौका

-पांचवी गेंद पर विलियम्सन ने जड़ा चौका

-मुतर्जा करा रहे हैं पहला ओवर

-न्यूजीलैंड ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला

 

मिशेल स्टनर पिछले तीन मैचों में न्यूजीलैंड के लिए आठ विकेट ले चुके हैं। क्या इस मैच में भी वो बांग्लादेश के लिए खतरा साबित होंगे

Cricket - New Zealand v India - World Twenty20 cricket tournament - Nagpur, India, 15/03/2016. New Zealand's Mitchell Santner celebrates taking the wicket of India's Hardik Pandya. REUTERS/Danish Siddiqui